The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • NIA officer Tanzil Murder Case Main Accused Munir After Arrest

तंजील को मारने का मुझे कोई अफसोस नहीं: मुनीर

NIA अफसर तंजील अहमद की हत्या का मास्टरमाइंड था मुनीर. दो साल पहले की लूट की वजह से पुलिस को मिला सुराग.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
28 जून 2016 (Updated: 28 जून 2016, 11:42 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
NIA अफसर तंजील अहमद की हत्या करने वाला मुनीर पकड़ाया गया है. यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मंगलवार को गाजियाबाद के पास से लपका है. यूपी के डीजीपी ने कहा, 'हमें शक है कि मुनीर ने मुखबरी के शक में तंजील को गोली मारी थी. हमने मुनीर के साथ के कुछ और लोगों को हिरासत में लिया है.' मुनीर ने कहा, 'तंजील को मारने के पीछे तमाम वजह थीं. मुझे कोई अफसोस नहीं है.' https://twitter.com/ANINewsUP/status/747753185180327936 बताया जा रहा है कि मुनीर को इस बात का शक था कि तंजील उसकी मुखबिरी करते थे. इसी के चक्कर में मुनीर ने तंजील को गोली मार दी. पुलिस ने मुनीर से पहले इसकी गैंग के अतीउल्लाह को पकड़ा था, मुठभेड़ के बाद. पूरे 2 लाख इनाम था मुनीर पे 3 अप्रैल को बिजनौर में शादी से लौटते वक्त तंजील और उनकी वाइफ की हत्या कर दी गई थी. बाइक सवार बदमाशों ने तंजील पर 21 गोलियां दागी थीं. तंजील के साथ उनके बच्चे भी थी. पर शुक्र ये रहा कि वो बच गए. पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम का ऐलान किया मुनीर को पकड़ने को लेकर. बाद में इसे बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया. tanzeelपुराना कांडी है मुनीर मुनीर ने तंजील की हत्या के अलावा और भी कई कांड किए. 2015 में यूपी के धामपुर में मुनीर पर 90 लाख की लूट का आरोप था. 2014 में दिल्ली की कमला मार्केट में एटीएम से डेढ़ करोड़ रुपये लूट लिए थे. इस लूट में मुनीर के साथ आशुतोष नाम का बदमाश और भी था. ये आशुतोष कुछ रोज पहले ही पकड़ा गया है. आशुतोष के दिए सुरागों से ही मुनीर को पकड़ा गया है. तंजील की हत्या से पहले वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था आशुतोष रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस शादी में तंजील गए थे. उसमें आशुतोष और अताउल्ला उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे.
तंजील अहमद की वाइफ ने AIIMS में ली आखिरी सांसतंजील अहमद के चचेरे भाई का भतीजा चला रहा था वो बाइक!

Advertisement