लॉरेंस बिश्नोई जेल से जो कांड कर रहा है उस पर NIA ने बड़ा खुलासा किया है
लॉरेंस बिश्नोई गैंग में फिलहाल 700 से ज्यादा शूटर हैं. इतना बड़ा साम्राज्य कि पूछो मत...
Advertisement
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi). कभी जेल में इंटरव्यू देकर विवादों में आता है तो कभी सलमान खान को जान से मारने की खुली धमकी देकर. सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी लॉरेंस का नाम सामने आया था. फिलहाल NIA ने जो खुलासा किया है, वो डराने वाला है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की दाखिल चार्जशीट में बताया गया है कि बिश्नोई और उसका टेरर सिंडिकेट सिर्फ पंजाब, राजस्थान तक सीमित नहीं है. उसका सिंडिकेट कई देशों में फैला हुआ है. जिसमें उसका सबसे बड़ा मददगार है कनाडा में बैठा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ है. देखें वीडियो.