The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • NHAI cancels 10 second waiting time rules at toll plaza

बिना टोल दिए एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाला ये नियम भी अब खत्म हो गया!

NHAI ने टोल प्लाजा पर वेटिंग वाले रूल को खत्म (NHAI repeals 100m exemption rule toll plaza) कर दिया है. पता है-पता है, आप कहोगे कौन सा नियम भईया. ऐसा कोई नियम था क्या? और अगर था तो कभी दिखा ही नहीं. ठीक कह रहे हैं आप. ये वही नियम है जो कभी ढंग से माना ही नहीं गया. अब खत्म ही हो गया.

Advertisement
NHAI three years after implementing a free flow policy in the case of excess waiting time, has withdrawn the provision from its toll plaza.
टोल प्लाजा पर वेटिंग नियम खत्म (इमेज: आजतक)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
22 अगस्त 2024 (Updated: 24 अगस्त 2024, 09:08 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विक्की कौशल एक कलाकार के तौर पर जितने फेमस हैं, उससे भी ज्यादा उनका एक मीम भौकाल बनाए रहता है. आप समझ ही गए होंगे कि हम कौन से मीम की बात कर रहे. 'ये *** दुख काहे खत्म नहीं होता बे'. अब इस मीम के बदले जाने का समय आ गया है. अब ये मीम होगा, ये *** दुख कभी खत्म नहीं होगा बे'. इतना पढ़कर अगर आपको लग रहा है कि विक्की कोई नई फिलम लेकर आ रहे हैं क्या? नहीं जनाब कभी नहीं खत्म होने वाला दुख आया है हाइवे से. हाइवे का एक नियम (NHAI repeals 100m exemption rule toll plaza) खत्म हो गया है.

NHAI ने टोल प्लाजा पर वेटिंग वाले रूल को खत्म कर दिया है. पता है-पता है, आप कहोगे कौन सा नियम भईया. ऐसा कोई नियम था क्या? और अगर था तो कभी दिखा ही नहीं. ठीक कह रहे हैं आप. ये वही नियम है जो कभी ढंग से माना ही नहीं गया. अब खत्म ही हो गया. ज्यादा वेटिंग नहीं करवाते. बताते हैं, हुआ क्या…

टोल प्लाजा पर ‘वेटिंग’ खत्म

सबसे पहले ये जान लीजिए कि नियम आखिर था क्या. इस नियम के मुताबिक अगर टोल प्लाजा पर किसी गाड़ी को क्रॉस होने में अगर 10 सेकंड से ज्यादा का टाइम लगता है तो उसके पीछू वाली गाड़ी को टोल नहीं देना होगा. इसी तरह अगर टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लाइन 100 मीटर से ऊपर चली गई तो उसके पीछे की गाड़ियों की मौज हो गई. 100 मीटर मतलब टोल के पहले की पीली वाली लाइन.

नियम साल मई 2021 में बनाया गया था. बताने की जरूरत की नहीं कि नियम FASTag वाले वीकल के लिए बना था. ये ही वो नियम है जिसके बारे में इंस्टावीरों ने बुक्का फाड़-फाड़ कर बताया. आपको टोल नहीं देना होगा, टोल होगा फ्री, टोल टैक्स नहीं देना बस ये नियम जान लो. ऐसी हेडिंग से सैकड़ों वीडियो बनाए.

NHAI cancels 10 second waiting time rules at toll plaza
NHAI का नया नियम 

मगर कड़वी हकीकत ये है कि ये नियम कभी असल में इस्तेमाल में आया ही नहीं. किसी वीकल ने अगर इसका दरेरा प्लाजा पर दिया भी तो टोल कर्मचारियों ने आगे वाली गाड़ी की गलती बताकर उसे खारिज ही कर दिया. उनके मुताबिक उनके स्कैनर या सिस्टम में कोई गलती नहीं थी. फिर भी आप अड़ गए तो आगे क्या होता है वो बताने की जरूरत नहीं. लड़ाई झगड़े से लेकर बहुत कुछ. हालांकि इसके लिए NHAI के टॉल फ्री नंबर पर शिकायत करने का प्रबंध है मगर क्या ही कहें. वैसे एक बात और जान लीजिए, ये नियम हर टोल प्लाजा के लिए नहीं था. मतलब जो टोल प्लाजा नई तकनीक से चल रहे थे, सिर्फ उनके लिए. 

अब ये नियम खत्म हुई गया है. बिजनेस स्टेंडर्ड के मुताबिक अब वेटिंग टाइम मतलब वेटिंग टाइम. बोले तो इंतजार और थोड़ा इंतजार. लाइन में लगे रहिए.  

हां FASTag को रिचार्ज करके जरूर रखना वरना दोगुना लगान देना पड़ेगा.

वीडियो: अक्षय कुमार के साथ काम करेंगे 'पठान' वाले सिद्धार्थ आनंद! एक्शन फिल्म पर काम चालू

Advertisement