The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • NEXT IAS will conduct NATIONAL...

NEXT IAS आयोजित करेगा NATIONAL SCHOLARSHIP TEST, तारीख है 15 अक्टूबर

IAS उम्मीदवारों के लिए भारत का अग्रणी शिक्षण संस्थान NEXT IAS देशभर के 55 शहरों तक अपनी पहुंच में विस्तार करते हुए National Scholarship Test का आयोजन कराने जा रहा है.

Advertisement
NEXT IAS NATIONAL SCHOLARSHIP TEST 15 october 2023
NATIONAL SCHOLARSHIP TEST के जरिए छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों को अपनी IAS यात्रा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा | फोटो: NEXT IAS
pic
लल्लनटॉप
5 अक्तूबर 2023 (Updated: 5 अक्तूबर 2023, 02:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IAS अधिकारी भारत के सबसे बड़े शहरों से लेकर सबसे छोटे शहरों तक से आते हैं. यद्यपि प्रतिभा हर जगह है, लेकिन हर शहर या कस्बे में ऐसे संसाधन उपलब्ध नहीं हैं, जो इन छात्रों को सशक्त बना सकें और इन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक मंच प्रदान कर सकें. भावी सिविल सेवकों के सपनों को साकार करने के उल्लेखनीय प्रयास में, IAS उम्मीदवारों के लिए भारत का अग्रणी शिक्षण संस्थान, NEXT IAS, देशभर के 55 शहरों तक अपनी पहुंच में विस्तार करते हुए National Scholarship Test का आयोजन कराने जा रहा है.

पूरे भारत में National Scholarship Test के आयोजन के पीछे के मूल विचार की चर्चा करते हुए, NEXT IAS व MADE EASY Group के CMD श्री बी. सिंह कहते हैं,

“शिक्षा में, समावेशिता बहुत महत्त्वपूर्ण है. एक ऐसा विकासशील देश, जहां सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए लोग कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहते हैं, हमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को यथासंभव सुलभ बनाने की दिशा में कार्य करने चाहिए. इसी विचार ने हमें भारत के 55 शहरों में परीक्षा केंद्रों पर इतने बड़े पैमाने पर परीक्षा के आयोजन के लिए प्रेरित किया."

कौन से बड़े शहर शामिल हैं?

भारत के 55 विभिन्न शहरों और कस्बों में यह National Scholarship Test 15 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहा है. इन शहरों में विजाग, ईटानगर, डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, जोरहाट, सिलचर, मुजफ्फरपुर, पटना, चंडीगढ़, भिलाई, रायपुर, मुखर्जी नगर, ओल्ड राजिंदर नगर, साकेत, अहमदाबाद, कुरूक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, मंडी, जम्मू, श्रीनगर, रांची, बैंगलोर, कोच्चि, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, अमरावती, नागपुर, नांदेड़, नवी मुंबई, पुणे, भुवनेश्वर, अमृतसर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, चेन्नई, हैदराबाद, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, ग्रेटर नोएडा, झाँसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, देहरादून और रूड़की शामिल हैं.

किस भाषा में है National Scholarship Test?

यह Scholarship Test इच्छुक सिविल सेवकों के लिए आशा की किरण है, जो उन्हें सामान्य अध्ययन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा फाउंडेशन कोर्स के लिए ट्यूशन फ़ीस का 100% तक स्कालरशिप प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है. इस प्रतिष्ठित Scholarship Test के लिए पंजीकरण 5 अक्टूबर तक किया जा सकता है, परीक्षा तिथि 15 अक्टूबर को निर्धारित है. यह परीक्षा उम्मीदवारों के लिए एक महत्त्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि यह उनके लिए IAS अधिकारी बनने के सपने को साकार करने का मार्ग प्रशस्त कर सकती है.

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा फाउंडेशन कोर्स, जो अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों में उपलब्ध है, IAS उम्मीदवारों को सिविल सेवा परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. छात्रवृत्ति का लाभ 26 अक्टूबर, 2023 से 31 जुलाई, 2024 तक उठाया जा सकता है, जिससे छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों को अपनी IAS यात्रा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा.

इस पहल का सबसे उल्लेखनीय पक्ष इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली राष्ट्रव्यापी पहुंच है. इससे भारत के विभिन्न क्षेत्रों के उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति परीक्षा में भाग लेने का अवसर मिलेगा. परीक्षा केंद्रों का यह विस्तृत नेटवर्क NEXT IAS की समावेशिता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और देश के हर कोने से इच्छुक सिविल सेवकों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने के प्रति उसके समर्पण को प्रदर्शित करता है.

NEXT IAS की पहल National Scholarship Test, इसके समावेशी और न्यायसंगत भारत के दृष्टिकोण का एक प्रमाण है. यह उन उम्मीदवारों के लिए आशा की किरण है, जो बड़े सपने देखने का साहस करते हैं और देश की वृद्धि तथा विकास में सकारात्मक योगदान देने की इच्छा रखते हैं.

National Scholarship Test में नामांकन करने एवं अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया www.nextias.com पर जाएं.

वीडियो: ग्राउंड रिपोर्ट: इस बिहारी लड़के की बाते सुन हंसी नहीं रोक पाएंगे, बिहार की शिक्षा व्यवस्था की अनोखी बातें पता लगी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement