The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • newly wed woman burnt alive af...

अफेयर के शक में पति ने 19 साल की महिला को जिंदा 'जला दिया', अगले दिन खेत से मिला शव

Honour killing: पीड़िता की पहचान सबा इकबाल के तौर पर हुई है. आठ महीने पहले उसकी शादी अली रजा के साथ हुई थी. दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी.

Advertisement
newly wed woman burnt alive affair suspicion accused husband arrested Pakistan Punjab province
आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है (सांकेतिक फोटो- आजतक- पाकिस्तान पुलिस)
pic
ज्योति जोशी
1 अगस्त 2024 (Published: 12:18 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पड़ोसी देश पाकिस्तान में 19 साल की लड़की की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई ( Husband burns wife alive in Pakistan). हत्या का आरोप लड़की के पति पर है. मृतका की कुछ महीने पहले ही आरोपी के साथ शादी हुई थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी का किसी से अफेयर चल रहा था (Extra Marital Affair Suspicion). 

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला लाहौर से 400 किलोमीटर दूर बहावलनगर का है. पीड़िता की पहचान सबा इकबाल के तौर पर हुई है. आठ महीने पहले उसकी शादी अली रजा के साथ हुई थी. दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. पुलिस ने बताया कि शादी के तुरंत बाद रजा को शक होने लगा कि सबा किसी और के साथ रिश्ते में है.

लड़की के पिता मुहम्मद इकबाल ने कहा कि रजा ने उन्हें 28 जुलाई को फोन पर बताया था कि सबा झगड़े के बाद घर छोड़ कर चली गई है और तब से लापता है. पिता ने बताया कि वो और परिवार के बाकी लोग रजा के के घर गए और सबा की तलाश शुरू की. अगले दिन सबा का जला हुआ शव खेत के पास से मिला.

पुलिस ने बताया कि रजा ने घटना वाले दिन सबा को जिंदा जलाने से पहले बेरहमी से प्रताड़ित किया और बाद में उसके जले हुए शव को खेत में फेंक दिया. रजा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने बताया,

अपने कबूलनामे में रजा ने कहा कि सबा के इलाके के बाहर किसी और शख्स के साथ संबंध थे जिसके बाद उसने सबा की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- 'बलात्कारी' बताए जा रहे दिलशाद हुसैन की हत्या को 'ऑनर किलिंग' क्यों कहा जा रहा है?

पुलिस ने रजा को गिरफ्तार कर लिया है. रजा और दो अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ मर्डर का का मामला दर्ज किया गया है. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का अनुमान है कि पाकिस्तान में हर साल लगभग 1,000 महिलाओं की ऑनर किलिंग कर दी जाती है.

पिछले महीने ऑनर किलिंग का एक मामला राजस्थान से भी सामने आया था. आरोप लगे कि युवती के घरवालों ने उसे पति के सामने किडनैप किया और फिर उसकी हत्या कर दी. एक साल पहले युवती ने अपनी मर्जी से शादी की थी और इसी बात से नाराज होकर घरवालों ने कथित तौर पर उसका मर्डर कर दिया. आरोप है कि पति के पहुंचने तक युवती के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था.

वीडियो: उत्तर प्रदेश: दलित लड़के का शव मिला, लड़की की लाश कब्र से निकाली; पुलिस ने बताया 'ऑनर किलिंग' केस

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement