The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Newborn baby holding IUD device in brazil video viral

नवजात के हाथ में प्रेग्नेंसी रोकने वाला डिवाइस! क्यों वायरल हो रहा है ब्राजील का यह Video

ब्राजील की एक डॉक्टर ने अपने Instagram पर एक video शेयर किया है, जो कि Viral हो रहा है. वीडियो में वह एक नवजात बच्चे को हाथ में उठाए हुए हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि बच्चे ने अपनी मुट्ठी में एक गर्भ निरोधक डिवाइस, IUD पकड़ा हुआ है. जानिए क्या है पूरा मामला.

Advertisement
Newborn baby holding IUD device in brazil video viral
डॉक्टर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक वीडियो की तस्वीरें. (Photo: Instagram/natrodrigues11)
pic
सचिन कुमार पांडे
1 अक्तूबर 2025 (Updated: 1 अक्तूबर 2025, 12:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ब्राजील का एक Video Viral हो रहा है, जिसमें तुरंत पैदा हुए बच्चे के हाथ में प्रेग्नेंसी रोकने वाला डिवाइस रखा हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे को डॉक्टरों ने उठाया हुआ है और उसने मुट्ठी में एक कॉपर टी डिवाइस को पकड़ा हुआ है. यह एक intrauterine device (IUD) होता है, जो कि प्रेग्नेंसी रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार बच्चे का नाम मैथ्यूस गेब्रियल है. उसका जन्म हाल ही में ब्राजील के नेरोपोलिस स्थित साग्राडो कोराक्सो डी जीसस अस्पताल में जन्म हुआ था. रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी मां अराउजो डी ओलिवेरा ने दो साल पहले गर्भ निरोधक IUD का इस्तेमाल करना शुरू किया था, जिसे Copper T भी कहा जाता है.

क्या होता है Copper T?

बता दें कि यह एक छोटा सा T आकार का डिवाइस होता है, जिसे महिला के गर्भाशय यानी Uterus में लगाया जाता है. यह स्पर्म को एग तक पहुंचने से रोकता है. इससे प्रेग्नेंसी के चांस लगभग खत्म हो जाते हैं. माना जाता है कि यह डिवाइस 99% तक प्रेग्नेंसी को रोकने में सक्षम होता है. एक बार डिवाइस लगाने के बाद यह पांच से दस साल तक काम कर सकता है.

डिवाइस के बावजूद हुई प्रेग्नेंसी

हालांकि, ओलिवेरा के मामले में इसने काम नहीं किया. उसे एक रेगुलर चेकअप में पता चला कि वह प्रेग्नेंट है. उस वक्त कॉपर टी ओलिवेरा के शरीर में लगा हुआ था, लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि इसे अभी निकालने से खतरा हो सकता है. प्रेग्नेंसी के दौरान महिला को काफी समस्याएं हुई. उसे कई बार ब्लीडिंग यानी खून बहने का भी सामना करना पड़ा. हालांकि सभी मुश्किलों के बावजूद उसने बच्चे को जन्म दिया और वह पूरी तरह सुरक्षित था.

डॉक्टर ने शेयर की फोटो

बच्चे का जन्म होने के बाद कॉपर टी डिवाइस भी बाहर आया. इसके बाद वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसके हाथ में कॉपर टी को रख दिया और उसके साथ तस्वीरें लीं. तस्वीर में बच्चे को डिवाइस ऐसे पकड़े हुए दिखाया गया है, जैसे कोई ट्रॉफी हो. डॉक्टर नतालिया रोड्रिग्स ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी रील शेयर की और कैप्शन में लिखा: अपनी विनिंग ट्रॉफी पकड़े हुए, वह IUD जो मुझे रोक नहीं सका.

यह भी पढ़ें- Samsung की Smart Ring बनी suffering, फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया, अस्पताल भी जाना पड़ा

डॉक्टर की शेयर की हुई रील सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोगों के उस पर रिएक्शन भी आ रहे हैं. कई लोगों ने बच्चे के जन्म पर खुशी जताई है और उसे बधाई दी है. कुछ लोगों ने मजाक के तौर पर लिखा कि वह जानना चाहते हैं कि कौन सा IUD डिवाइस इस्तेमाल किया गया था.

वीडियो: हरियाणा के स्कूल में बच्चों पर जुल्म, टीचर और ड्राइवर की हरकत का वीडियो वायरल

Advertisement

Advertisement

()