कौन है न्यूयॉर्क टाइम्स, इसका ऑफिस गुरुग्राम में है क्या?
एक अंग्रेजी अखबार ने लता मंगेशकर को 'सो कॉल्ड सिंगर' कहा. लगता है इनको पढाई-लिखाई की जरूरत है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
एक न्यूजपेपर है न्यूयॉर्क टाइम्स. जिसने अपनी खबर में लता मंगेशकर को 'सो काल्ड' यानी तथाकथित सिंगर कहा है. ये बात जब चतुरी चचा को पता चली. तो लल्लन से पूछने लगे न्यूयॉर्क टाइम्स में केजरीवाल के ऑड-इवन का परचार छपता है? जब उनको बताए अरे बड़ा अखबार है चचा, विदेशी. तो कहने लगे, कुछ भी हो एक दिन बाद तो बच्चों के पछाड़े पोंछने के ही काम आता होगा? ठीक से ब्रेड पकौड़े का तेल सोख लेता है कि नहीं? पकौड़े पर करिया तो नहीं छोड़ता?दरअसल मामला ये है कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने तन्मय भट्ट के वीडियो के बाद से शुरू हुई कंट्रोवर्सी पर खबर की है. इसमें सचिन को भारत का मशहूर खिलाड़ी बताया गया है. पर लता मंगेशकर को तथाकथित गायिका बताया गया है. पहले भी न्यूयॉर्क टाइम्स ऐसी खबरें करता रहा है.

इसके पहले इंडिया के मार्स मिशन का मजाक उड़ाते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक कार्टून छापा था. जिसमें भारत को पगड़ी बांधे हुए एक किसान के रूप में दिखाया गया था. इस तरह से सबसे कम बजट के स्पेस मिशन का मजाक उड़ाया गया था. इलीट स्पेस क्लब के दरवाजे खटखटाते हुए दिखाया गया था. इनको बताए कोई, भारत ही पहला देश है जिसने पहली बारी में मार्स तक पहुंच कर दिखाया.

ऐसेई पेरिस क्लाइमेट समिट के वक्त भी भारतीयों को नीचा दिखाने की कोशिश की थी इनने. भारत को पेरिस समिट की ट्रेन के ट्रैक पर बैठा हाथी बताया गया था.
तथाकथित न्यूयॉर्क टाइम्स तो खुद को फेमस अखबार मानता होगा. तो जिम्मेदारी निभाते हुए जरा फैक्ट चेक करना भी सीख ले-
विकिपीडिया की माने तो लता मंगेशकर ने 1000 से ज्यादा भाषाओं में गाने गए हैं. वो भी 37 भाषाओं मे. दूसरे आंकड़े कहते हैं, लता ने अब तक 50000 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं.
इससे पता चलता है कि क्यों न्यूयॉर्क टाइम्स को लगता है कि लता 'सो कॉल्ड सिंगर' हैं. ये उनका फ्रस्ट्रेशन है. हीन भावना का नतीजा है. क्योंकि कोई भी अमेरिकी सिंगर इसके आस-पास नहीं भटकता. अगर इसे आप 'सो कॉल्ड' कहते हैं श्रीमान. तो मुझे आपसे कहना है- जाओ पाहिले पत्रकारिता सीख के आओ बउवा.