The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • new york times called lata man...

कौन है न्यूयॉर्क टाइम्स, इसका ऑफिस गुरुग्राम में है क्या?

एक अंग्रेजी अखबार ने लता मंगेशकर को 'सो कॉल्ड सिंगर' कहा. लगता है इनको पढाई-लिखाई की जरूरत है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
अविनाश जानू
2 जून 2016 (Updated: 2 जून 2016, 08:17 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एक न्यूजपेपर है न्यूयॉर्क टाइम्स. जिसने अपनी खबर में लता मंगेशकर को 'सो काल्ड' यानी तथाकथित सिंगर कहा है. ये बात जब चतुरी चचा को पता चली. तो लल्लन से पूछने लगे न्यूयॉर्क टाइम्स में केजरीवाल के ऑड-इवन का परचार छपता है? जब उनको बताए अरे बड़ा अखबार है चचा, विदेशी. तो कहने लगे, कुछ भी हो एक दिन बाद तो बच्चों के पछाड़े पोंछने के ही काम आता होगा? ठीक से ब्रेड पकौड़े का तेल सोख लेता है कि नहीं? पकौड़े पर करिया तो नहीं छोड़ता?
दरअसल मामला ये है कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने तन्मय भट्ट के वीडियो के बाद से शुरू हुई कंट्रोवर्सी पर खबर की है. इसमें सचिन को भारत का मशहूर खिलाड़ी बताया गया है. पर लता मंगेशकर को तथाकथित गायिका बताया गया है. पहले भी न्यूयॉर्क टाइम्स ऐसी खबरें करता रहा है.
cartoon_1449731288 भारत के मार्स मिशन पर न्यूयॉर्क टाइम्स का कार्टून

इसके पहले इंडिया के मार्स मिशन का मजाक उड़ाते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक कार्टून छापा  था. जिसमें भारत को पगड़ी बांधे हुए एक किसान के रूप में दिखाया गया था. इस तरह से सबसे कम बजट के स्पेस मिशन का मजाक उड़ाया गया था. इलीट स्पेस क्लब के दरवाजे खटखटाते हुए दिखाया गया था. इनको बताए कोई, भारत ही पहला देश है जिसने पहली बारी में मार्स तक पहुंच कर दिखाया.
cartoonparisinside_1449731226 पेरिस समिट पर न्यूयॉर्क टाइम्स का कार्टून

ऐसेई पेरिस क्लाइमेट समिट के वक्त भी भारतीयों को नीचा दिखाने की कोशिश की थी इनने. भारत को पेरिस समिट की ट्रेन के ट्रैक पर बैठा हाथी बताया गया था.
तथाकथित न्यूयॉर्क टाइम्स तो खुद को फेमस अखबार मानता होगा. तो जिम्मेदारी निभाते हुए जरा फैक्ट चेक करना भी सीख ले-
विकिपीडिया की माने तो लता मंगेशकर ने 1000 से ज्यादा भाषाओं में गाने गए हैं. वो भी 37 भाषाओं मे. दूसरे आंकड़े कहते हैं, लता ने अब तक 50000 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं.
इससे पता चलता है कि क्यों न्यूयॉर्क टाइम्स को लगता है कि लता 'सो कॉल्ड  सिंगर' हैं. ये उनका फ्रस्ट्रेशन है. हीन भावना का नतीजा है. क्योंकि कोई भी अमेरिकी सिंगर इसके आस-पास नहीं भटकता. अगर इसे आप 'सो कॉल्ड' कहते हैं श्रीमान. तो मुझे आपसे कहना है- जाओ पाहिले पत्रकारिता सीख के आओ बउवा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement