The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • New York: Drunk Woman Pulled Another Woman's hair, harassed co-passengers, Thrown Out Of Plane

नशे में धुत महिला ने फ्लाइट में मचाया उत्पात, गालियां दीं, लात मारी, एयरलाइंस ने बाहर निकाला

Woman Misbehaved In Flight: टेकऑफ से पहले उसने फ्लाइट में हंगामा मचाना शुरू कर दिया. एक महिला के बाल पकड़कर खींचने लगी. उसे पीटने लगी. फ्लाइट के अंदर से लिए गए वीडियो में कई पैसेंजर और केबिन क्रू के लोग उससे जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं. घटना न्यूयॉर्क एयरपोर्ट की है.

Advertisement
New York: Drunk Woman Pulled Another Woman's hair, harassed co-passengers, Thrown Out Of Plane
न्यूयॉर्क एयरपोर्ट की घटना. (वीडिय ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
19 जून 2025 (Published: 12:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक महिला फ्लाइट में चढ़ी थी (Woman Misbehaved In Flight). बोर्डिंग के बाद से ही उसने पूरी फ्लाइट को सिर पर उठा लिया. को-पैसेंजर्स को परेशान किया. गालियां दीं. भरी फ्लाइट में लातें तक चलाईं. दूसरी महिला के बाल तक पकड़कर खींचे. महिला ने ये सब नशे में किया. फ्लाइट में चढ़ने से पहले ही वह नशे में धुत थी. इतने ख़राब बर्ताव के बाद उसे प्लेन से बाहर निकाल कर दिया गया. उसे फ्लाइट में भी चढ़ने नहीं दिया गया. बाद में गिरफ्तारी भी हुई. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है.

घटना न्यूयॉर्क के LaGuardia एयरपोर्ट की है. एक 32 साल की महिला Leanna Perry नशे की हालत में साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट में चढ़ी थी. पुलिस के मुताबिक, टेकऑफ से पहले उसने फ्लाइट में हंगामा मचाना शुरू कर दिया. एक महिला के बाल पकड़कर खींचने लगी. उसे पीटने लगी. एक को-पैसेंजर उसे महिला के बाल छोड़ने को कहता है. वह उसे भी डांट देती है.

यह भी पढ़ेंः पुल पर कार में ना लगाए जैक, हो सकती है बड़ी दुर्घटना

वीडियो के मुताबिक, फ्लाइट के अंदर से लिए गए वीडियो में कई पैसेंजर और केबिन क्रू के लोग उससे जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामला बढ़ता देख एयरलाइन के कर्मचारियों ने हाथ बांधकर उसे बाहर निकालने की कोशिश की. 

इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. नशे में होने के कारण वह उनके काबू में नहीं आ रही थी. वह लगातार गालियां बक रही थी. बंधे हाथों के बीच उसने लातें चलानी शुरू कर दी थीं.

यह भी पढ़ेंः ईरान से सुरक्षित लौटे 110 छात्र, बोले- युद्ध खत्म हो, हम पढ़ाई जारी रखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कुछ उसकी मदद के लिए आगे आते हैं तो वह थोड़ी इमोशनल हो जाती है. सभी से उसे अकेला छोड़ने को कहती है. पोर्ट अथॉरिटी पुलिस ने कहा कि महिला नशे में थी. उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया.

वीडियो: परेश रावल के बिना हिट होगी 'हेरा फेरी 3', अक्षय ने सब कुछ बता दिया

Advertisement