The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • nepal protest video photo Protesters set the Parliament building on fire KP OLI

प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन को किया आग के हवाले, 10 तस्वीरों में देखिए नेपाल के हालात...

Nepal Protest Photo: प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के भीतर प्रवेश कर दोनों सदनों में आग लगा दी. पूरा संसद भवन अब प्रदर्शनकारियों के कब्जे में है. वहीं, केपी शर्मा ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
nepal protest video photo Protesters set the Parliament building on fire social media ban
कई शहरों में कर्फ्यू लागू होने के बावजूद प्रदर्शन जारी है. (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
9 सितंबर 2025 (Updated: 9 सितंबर 2025, 02:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेपाल की राजधानी काठमांडू में विरोध प्रदर्शन (Nepal Protest) ने हिंसक रूप ले लिया है. प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में घुसकर दोनों सदनों में आग लगा दी है. पूरा संसद भवन अब प्रदर्शनकारियों के कब्जे में हैं. सूत्रों के मुताबिक, केपी शर्मा ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अब ओली दुबई जाने की योजना बना रहे हैं. वहीं, हिंसा के बीच कई मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल से बात की है और प्रधानमंत्री आवास से सुरक्षित बाहर निकलने के लिए सैन्य सहायता मांगी. इस पर सेना प्रमुख ने कथित तौर पर ओली को पद छोड़ने की सलाह देते हुए कहा कि सेना तभी स्थिति को स्थिर कर सकती है जब वह सत्ता छोड़ दें. उधर, प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के भीतर प्रवेश कर दोनों सदनों में आग लगा दी. जिसका वीडियो सामने आया है.

नेपाल में मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों को निकालने का अभियान तेज हो गया है. भैसेंपाटी स्थित मंत्रिस्तरीय आवास से लगभग एक दर्जन हेलीकॉप्टर त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो चुके हैं. प्रदर्शनकारी सोशल मीडिया के जरिए एयरपोर्ट पर बाधा डालने की अपील कर रहे हैं और लोगों से आतिशबाजी करने, ड्रोन उड़ाने और प्लेन में बाधा डालने के लिए लेजर लाइट का इस्तेमाल करने की अपील कर रहे हैं.

Nepal Protest
सड़को पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते नेपाल के युवा (फोटो: इंडिया टुडे)

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर कब्जा कर लिया है. भीड़ ने घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी.

nepal
हिंसक प्रर्दशन में 20 लोगों की जान चली गई और करीब 500 लोग घायल हुए हैं. (फोटो: इंडिया टुडे)

PM केपी शर्मा ओली ने 9 सितंबर की शाम छह बजे सर्वदलीय बैठक बुलाने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि वे हालात का आकलन करने और समाधान तलाशने के लिए संबंधित दलों से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Nepal Protest
कई प्रदर्शनकारियों ने प्रतिबंधित क्षेत्रों में घुसकर पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए. (फोटो: इंडिया टुडे)
पांच मंत्रियों का इस्तीफा

नेपाल में गृह मंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी और स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री प्रदीप पौडेल समेत पांच मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. खबर यह भी आ रही है कि PM ओली के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल नेपाली कांग्रेस के भीतर मतभेद नजर आने लगे हैं. दूसरी तरफ, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के 21 सांसदों ने सामूहिक इस्तीफा देने का फैसला किया है. रवि लामिछाने के नेतृत्व में पहली बार चुनाव जीतकर आई यह पार्टी शुरू से ही विरोध प्रदर्शनों के साथ खड़ी रही है.

Nepal Protest
काठमांडू के संसद भवन के सामने 9 सितंबर की सुबह से ही प्रदर्शन शुरू हो गया. (फोटो: इंडिया टुडे)

रबि लामिछाने की पार्टी नेपाल सरकार के साथ गठबंधन में थी लेकिन जुलाई 2024 में गठबंधन से बाहर निकल गई थी. पार्टी का कहना है कि मौजूदा हालात में संसद भंग कर नए चुनाव कराए जाएं ताकि जनता को सही विकल्प मिल सके. यह कदम ओली सरकार पर भारी दबाव बढ़ाने वाला माना जा रहा है.

Nepal Protest
प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. (फोटो: इंडिया टुडे)
कहां से शुरू हुआ मामला?

गुरुवार, 4 सितंबर को ओली सरकार ने फेसबुक, वॉट्सऐप, एक्स समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने का फैसला किया था, जिसके विरोध में ‘Gen Z’ सड़कों पर उतर आए. इसके बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें हुईं, जिनमें कम से कम 20 लोग मारे गए और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिसके बाद नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगा बैन हटाने का फैसला लिया. हालांकि, युवाओं का भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन अब भी जारी है.

Nepal Protest
ऑनलाइन शुरू हुआ ये विरोध प्रदर्शन जल्द ही काठमांडू और दूसरे शहरों में बड़े पैमाने पर हिंसक प्रदर्शनों में बदल गया. (फोटो: इंडिया टुडे)

इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू में संचार, सूचना एवं प्रसारण मंत्री के निजी आवास मे आग लगा दी थी. कई शहरों में कर्फ्यू लागू होने के बावजूद प्रदर्शन जारी है.प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन केवल सोशल मीडिया पर बैन लगाने को लेकर नहीं है, बल्कि यह भ्रष्टाचार, महंगाई और नेपोटिज्म को लेकर है. 

Nepal Protest
सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों की भीड़ लगातार आक्रामक बनी रही. (फोटो: इंडिया टुडे)

हजारों युवा प्रदर्शनकारी, जिनमें से कई स्कूल या कॉलेज की यूनिफॉर्म में थे, काठमांडू और दूसरे शहरों में उमड़ पड़े, जिसे 'Gen Z क्रांति' कहा जा रहा है.

nepal protest
हवा में नोट उड़ाते प्रदर्शनकारी: (फोटो इंडिया टुडे)

इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का के घर घुस गए हैं. इस दौरान उपद्रवियों ने घर में तोड़फोड़ की और वहां रखे पैसों को भी लूट लिया.

Nepal Protest
प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें हुईं. (फोटो: इंडिया टुडे)

कई प्रदर्शनकारियों ने प्रतिबंधित क्षेत्रों में घुसकर पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए. जैसे-जैसे झड़पें बढ़ती गईं, पुलिस ने कई जगहों पर गोलीबारी की, जिसके बाद अधिकारियों को राजधानी और दर्जनों शहरों में कर्फ्यू लगाना पड़ा.

वीडियो: दुनियादारी: नेपाल में गृह मंत्री का इस्तीफा, Gen-Z के विरोध से ओली सरकार पर संकट

Advertisement