The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nepal Home Minister Ramesh Lekhak resigns takes moral responsibility for deaths in Gen Z protests Kathmandu

नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक का इस्तीफा, Gen Z प्रोटेस्ट में 20 मौतों की जिम्मेदारी ली

Nepal Home Minister Resigns: गृह मंत्री रमेश लेखक ने नेपाली कांग्रेस पदाधिकारी बैठक में नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी. विपक्षी दल गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे थे.

Advertisement
Nepal Home Minister Ramesh Lekhak, Nepal Home Minister Ramesh Lekhak Resigns
नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने कैबिनेट मीटिंग के दौरान इस्तीफा सौंपा. (India Today/Nepal Home Ministry)
pic
मौ. जिशान
8 सितंबर 2025 (Published: 08:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने इस्तीफा दे दिया है. राजधानी काठमांडू समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे Gen Z प्रोटेस्ट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है. इन मौतों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए रमेश लेखक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कैबिनेट मीटिंग के दौरान लेखक ने प्रधानमंत्री केपी ओली को अपना इस्तीफा सौंपा.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रमेश लेखक ने आज यानी सोमवार, 8 सितंबर के विरोध प्रदर्शनों पर सरकार की कार्रवाई की नैतिक जिम्मेदारी ली है. अपने इस्तीफे में उन्होंने दिन में प्रदर्शनकारियों के हिंसक दमन का हवाला दिया. इसमें 20 लोगों की मौत हुई, जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हैं.

बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी काठमांडू के अलावा, नेपाल के लगभग आधा दर्जन शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कर्फ्यू वाले शहरों में बीरगंज, भैरहवा, बुटवल, पोखरा, इटाहारी और दमक शामिल हैं.

नेपाल के प्रमुख राजनीतिक दलों के दफ्तर और बड़े नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है. सत्तारूढ़ दल यूएमएल और नेपाली कांग्रेस के दफ्तर के आसपास भी कर्फ्यू लगाया गया है. कई शहरों में स्कूल-कॉलेजों कांगला को दो दिनों तक बंद करने का फैसला लिया गया है.

इसके अलावा, देश भर के सभी परीक्षा केंद्रों पर 9, 10 और 11 सितंबर, 2025 को (सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक और दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक) होने वाली परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं.

नेपाल के हालात पर संयुक्त राष्ट्र ने भी चिंता जताई है. नेपाल में UN की रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर हना सिंगर-हैम्डी ने सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की. उन्होंने एक्स पर लिखा,

"नेपाल में आज के प्रदर्शनों के दौरान जान-माल के नुकसान की खबरों से गहरा दुख हुआ है. प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. मैं सभी पक्षों से ज्यादा से ज्यादा संयम और सावधानी बरतने की अपील करती हूं, ताकि लोग सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल कर सकें."

UN Resident Coordinator in Nepal
UN रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर हना सिंगर-हैम्डी का पोस्ट. (X)

इससे पहले रमेश लेखक ने नेपाली कांग्रेस पदाधिकारी बैठक में नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी. प्रोटेस्ट में 20 छात्र प्रदर्शनकारियों के मारे जाने बाद विपक्षी दलों ने गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की थी. इसके बाद से उन पर इस्तीफे का भारी दबाव था.

वीडियो: हमास को ट्रंप का अल्टीमेटम मिला तो अयातुल्लाह ने मुस्लिम देशों को क्या नसीहत दे दी?

Advertisement