The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nepal Foreign Minister Arja Rana Missing After Gen Z Protesters Beat Her

नेपाल की विदेश मंत्री आरजू लापता, प्रदर्शनकारियो ने घेरकर बहुत मारा था

Nepal Protest: सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें भीड़ को पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा को बुरी तरह पीटते देखा जा सकता है.

Advertisement
Nepal Foreign Minister
नेपाल की विदेश मंत्री आरजू लापता हैं. (तस्वीर: PTI)
pic
रवि सुमन
10 सितंबर 2025 (Published: 01:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों (Nepal Protest) ने कई बड़े नेताओं और उनके घरों को निशाना बनाया. राजधानी काठमांडू के बुदानिलकांठा स्थित पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के घर पर भी हमला किया गया. भीड़ ने आवास पर मौजूद शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी आरजू राणा देउबा को बुरी तरह पीटा. आरजू, नेपाल की विदेश मंत्री हैं. सेना के हस्तक्षेप के बाद, पूर्व प्रधानमंत्री की जान बच गई लेकिन आरजू का कुछ पता नहीं चल पा रहा है.

सोशल मीडिया पर घटना के कई वीडियो वायरल हैं. इनमें देखा जा सकता है कि शेर बहादुर और आरजू के साथ मारपीट की जा रही है.

एक वीडियो में देखा गया कि नेपाली सेना ने पूर्व प्रधानमंत्री को रेस्क्यू कर लिया. लेकिन इसमें आरजू नहीं देखी गईं.

इस घटना के बाद से विदेश मंत्री लापता हैं.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति और Gen Z प्रतिनिधियों के बीच होगी वार्ता, आर्मी चीफ ने की मुलाकात

नेपाल में अभी क्या चल रहा है?

प्रदर्शन की शुरुआत सोशल मीडिया पर नेपाली सरकार के बैन से हुई. जब लोगों का आक्रोश दिखा तो ये बैन वापस ले लिया गया लेकिन तब तक देश में फैले भ्रष्टाचार का मुद्दा भी इस विरोध प्रदर्शन में जुड़ गया और इसने हिंसक रूप धारण कर लिया.

कम से कम 20 प्रदर्शनकारियों की मौत और प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद, सेना की मध्यस्था में Gen Z प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की कोशिश की जा रही है. रिपोर्ट है कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति और सेना के समक्ष अपनी कुछ मांगें रखी हैं. उनकी मांग है कि इस आंदोलन के दौरान शहादत पाने वाले सभी को आधिकारिक रूप से शहीद घोषित किया जाए. उनको सम्मान और राहत उपलब्ध कराई जाए. बेरोजगारी, पलायन और सामाजिक अन्याय को समाप्त करने के लिए विशेष कार्यक्रम लाए जाएं. उन्होंने संविधान संशोधन या पुनर्लेखन के साथ-साथ देश में फैले भ्रष्टाचार की जांच की भी मांग की है.

बढ़ती हिंसा को ध्यान में रखते हुए नेपाल आर्मी ने 10 सितंबर की शाम 5 बजे से 11 सितंबर की सुबह 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. काठमांडू हवाई अड्डे को शाम 6 बजे तक बंद रखने का एलान किया गया है. घरेलू, अंतर्राष्ट्रीय और निजी हेलीकॉप्टर सेवाओं सहित सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं.

वीडियो: वो एक कारण जिसने नेपाल में क्रांति को भड़का दिया

Advertisement