The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nepal Finance Minister Bishnu Prasad Paudel Beaten By Protestors running through Kathmandu streets gen z protest

नेपाल के वित्त मंत्री को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो डराने वाला

Nepal Gen Z Protest: जबरदस्त विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं.

Advertisement
Nepal Finance Minister, Bishnu Prasad Paudel, Gen Z Protest
प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल को पीटा. (India Today/Facebook- bpaudel1959)
pic
मौ. जिशान
9 सितंबर 2025 (Updated: 9 सितंबर 2025, 06:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेपाल के Gen Z प्रोटेस्ट ने ऐसा हिंसक रुख अपना लिया है कि वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल तक को सड़क पर दौड़ा दिया गया. काठमांडू की सड़कों पर गुस्साई भीड़ ने कुछ नहीं देखा और वित्त मंत्री को पीटकर अपनी भड़ास निकाली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं, जबरदस्त विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हिंसक प्रदर्शनकारियों ने 65 साल के वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल को सड़कों पर खूब दौड़ाया. उन्हें खींचा और लात-घूंसों से पीटा. वीडियो में दिखता है कि उल्टी तरफ से एक युवा प्रदर्शनकारी कूदकर मंत्री को नीचे गिरा देता है, जिससे उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वे एक दीवार से टकरा जाते हैं.

यह सब तब हुआ जब काठमांडू में कर्फ्यू लगा है. लेकिन प्रदर्शनकारियों को इस कर्फ्यू की कोई फिक्र नहीं है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल के Gen Z प्रोटेस्ट में कम से कम 22 लोगों की मौत हो चुकी है.

नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया साइट्स से बैन हटाने का भी फैसला किया है, लेकिन हालात फिर भी नहीं सुधरे हैं. लोग अभी भी सड़कों पर हैं और हिंसक प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि सरकार के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिबंध के कारण नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और असमानता के कारण है.

गुस्साई भीड़ ने बड़े नेताओं के घरों और दफ्तरों को भी निशाना बनाया है. प्रदर्शन के दूसरे दिन मंगलवार, 9 सितंबर को उन्होंने नेपाल की संसद में आग लगा दी और प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों के निजी आवासों में तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों ने सिंह दरबार पर हमला किया, जहां मंत्रियों के घर और संसद स्थित हैं. इनके कई वीडियो भी ऑनलाइन सामने आए हैं.

मंत्रियों के लिए कम से कम पांच सैन्य हेलीकॉप्टर तैनात किए गए. बाद में बढ़ते तनाव के बीच त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया और सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं. प्रदर्शनकारियों ने सोशल मीडिया पर ड्रोन उड़ाकर, आतिशबाजी करके और लेजर लाइट का इस्तेमाल करके उड़ान में अड़चन पैदा करने की अपील की.

वीडियो: नेपाल में Gen-Z के प्रोटेस्ट के दूसरे दिन हिंसा, कई बड़े नेताओं का घर फूंका

Advertisement