नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली का इस्तीफा, सेना ने पद छोड़ने को कहा था
Nepal Protests: नेपाल में बेकाबू होते हालात के बीच प्रधानमंत्री केपी ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले नेपाल की सेना ने उनसे सत्ता छोड़ने के लिए कहा दिया था. सेना ने कहा था कि अगर वह पद छोड़ते हैं तो आर्मी स्थिति को संभालने के लिए तैयार है. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के संसद में आग लगा दी है.

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने इस्तीफा दे दिया है. वहां के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है. ऐसे में देश में राजनीतिक संकट गहरा गया है. अब नेपाल की सेना सत्ता अपने हाथों में ले सकती है. इससे पहले वहां की आर्मी ने प्रधानमंत्री से सत्ता छोड़ने को कहा था. सेना ने प्रधानमंत्री से कहा था कि बिना उनके सत्ता छोड़े हालात को संभालना मुश्किल है.
साथ ही सेना ने कहा था कि अगर पीएम पद छोड़ते हैं तो वह स्थिति संभालने को तैयार हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री केपी ओली ने नेपाली सेना के प्रधान सेनापति से इस पूरे हालात पर चर्चा की थी. नेपाली सेना के सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ओली ने आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिग्देल से स्थिति को नियंत्रण में लेने को कहा था. ओली ने प्रधानमंत्री निवास से सुरक्षित बाहर जाने के लिए भी सेना की मदद मांगी थी.
दुबई जाने की योजना बना रहे हैं पीएम ओलीइस बीच खबर यह भी आई थी कि पीएम ओली देश छोड़कर दुबई जाने की योजना बना रहे हैं. बता दें कि नेपाल में कुछ ही घंटों में हालात तेजी से बिगड़ गए हैं. सोमवार को हुए उग्र प्रदर्शन के बाद भीड़ ने नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर कब्जा कर लिया है. भीड़ ने घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी. इधर उग्रवादियों ने नेपाल की संसद भवन में भी आग लगा दी है.
हिंसा के बीच नेपाल के करीब पांच मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. उधर, कम्युनिस्ट पार्टी मुख्यालय पर भी कब्जा कर लिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने लालितपुर में सीपीएन माओवादी केंद्र के अध्यक्ष और पूर्व पीएम पुष्प कमल दहाल 'प्रचंड' के निवास पर हमला किया और आग लगा दी.
पीएम ने की अपीलदेश में जारी भीषण प्रदर्शन के बीच केपी ओली ने जनता से मुश्किल समय में शांत रहने की अपील की है. उन्होंने देश के नाम संदेश जारी करते हुए कहा,
मैं कल राजधानी और देश के विभिन्न हिस्सों में हुए विरोध प्रदर्शनों और उसके बाद की घटनाओं से दुखी हूं. हमारी नीति है कि किसी भी तरह की हिंसा देश के हित में नहीं है और हम शांतिपूर्ण और बातचीत के ज़रिए समाधान चाहते हैं. स्थिति का आकलन करने और सार्थक समाधान खोजने के लिए मैं संबंधित पक्षों से बातचीत कर रहा हूं. इसके लिए मैंने आज शाम 6 बजे सभी राजनीतिक दलों की बैठक भी बुलाई है. मैं सभी भाई-बहनों से विनम्र निवेदन करता हूं कि इस मुश्किल समय में शांत रहें.

इस पूरे घटनाक्रम के पीछे की वजह बना नेपाल सरकार का सोशल मीडिया बैन करने का फैसला, जिस पर लोग आक्रोशित हो गए थे. बता दें कि नेपाल सरकार ने बीते दिनों देश में 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने का फैसला किया था. इसके विरोध में जनता सड़कों पर उतर आई थी. हालांकि नेपाली सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया था, लेकिन तब तक भीड़ बेकाबू हो चुकी थी और अब वहां के प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा देना पड़ गया.
वीडियो: दुनियादारी: नेपाल में गृह मंत्री का इस्तीफा, Gen-Z के विरोध से ओली सरकार पर संकट