The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Neha Singh Rathore husband Himanshu Drishti IAS Job Vikas Divyakirti

क्या नेहा सिंह राठौर के गाने के चलते पति को विकास दिव्यकीर्ति ने नौकरी से निकाल दिया?

नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने नोटिस भेजा है.

Advertisement
Neha Singh Rathore husband Himanshu Drishti IAS Job Vikas Divyakirti
बाएं से दाएं. नेहा सिंह राठौर, विकास दिव्यकीर्ति और हिमांशु सिंह. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
ज्योति जोशी
24 फ़रवरी 2023 (Updated: 2 मार्च 2023, 06:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मशहूर भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) का एक गाना वायरल हुआ था. गाने पर खूब विवाद हुआ. यूपी पुलिस की तरफ से नोटिस तक मिल गया. अब उनके पति हिमांशु सिंह के दृष्टि IAS से अलग होने की खबर सामने आई है. नौकरी छोड़ने की जानकारी देते हुए हिमांशु ने साफ किया है कि इसका नेहा के विवाद से कोई कनेक्शन नहीं है. इससे पहले खबरें चली थीं कि इस विवाद के चलते उन्हें नौकरी छोड़ने के लिए कहा गया है.

हिमांशु सिंह ने 24 फरवरी को फेसबुक पोस्ट में लिखा,

ये बात तथ्यात्मक रूप से एकदम सही है कि मुझसे दृष्टि संस्थान की तरफ से दो दिन पहले इस्तीफा मांगा गया था और मैंने कल अपना इस्तीफ़ा दे दिया है, पर इस बात का नेहा को नोटिस दिए जाने से शायद ही कोई संबंध हो.

उन्होंने आगे लिखा,

एक अध्यापक और एंप्लॉयर के रूप में विकास दिव्यकीर्ति सर का व्यवहार मेरे प्रति हमेशा स्नेहपूर्ण रहा है, और मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि मेरे इस्तीफे को मुद्दा बनाकर उनकी छवि धूमिल की जाए. विनम्र निवेदन है, ऐसा मत कीजिए.

नेहा के गाने पर क्या विवाद?

हाल ही में कानपुर देहात में एक मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी. इस मामले में नेहा सिंह राठौर ने 'यूपी में का बा सीजन 2' गाया था. गाने के बोले कुछ इस तरह थे,

यूपी में का बा बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा. बुलडोजर से रौंदत दीक्षित के घर बार बा. यही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा

गाने को लेकर 21 फरवरी को यूपी पुलिस ने नेहा को एक नोटिस भेजा. कहा गया कि गाने के जरिए समाज में तनाव और वैमनस्य फैलाने का काम किया जा रहा है. नोटिस का जवाब तीन दिन के अंदर देने के लिए कहा गया. 

नेहा के कई फैंस ने पुलिस की इस कार्रवाई की आलोचना की. इधर, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी सिंगर के समर्थन में उतरे. 

इधर इस पूरे मामले पर दृष्टि IAS ने अपना पक्ष रखा है. दृष्टि IAS ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दृष्टि संस्थान ने अपने एक कर्मचारी हिमांशु सिंह को यूपी सरकार के दबाव में नौकरी से निकाला है. संस्थान ने कहा कि इस तरह के दावे पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं और इनके जरिए उसकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है. संस्थान ने आगे कहा कि हिमांशु सिंह को हटाए जाने का फैसला इसलिए किया गया क्योंकि वो बिना मंजूरी के लगातार छुट्टियों पर रह रहे थे और अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाह थे. ये सिर्फ एक संयोग है कि उन्हें हटाए जाने के फैसले के एक दिन बाद उनकी पत्नी नेहा सिंह राठौर को यूपी सरकार की तरफ से कानूनी नोटिस दिया गया.  

नया गाना रिलीज किया

इस बीच नेहा सिंह राठौर ने नया गाना रिलीज किया है. इसमें उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया है. वीडियो शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा-

अपने इस गीत से मैं बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मांग करने के लिए उकसा रही हूं. इससे समाज की शांति भंग हो सकती है, युवा उपद्रव कर सकते हैं. सरकार अगर जरूरी समझे तो इस गीत के लिए भी मुझे नोटिस भेज दे. 

नए गाने के बोल हैं-

'बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगिला, भीख नाही हक सरकार मांगिला. दो करोड़ नौकरी देवे का रहे वादा, कहत रहे रोजगार मिली जादा. नून-तेल पईसा ना उधार चाही ला, बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगिला' गा रही हैं.'

कुछ ही घंटे में नए गाने का वीडियो भी वायरल हो गया है.  

वीडियो: सीता मां के वायरल वीडियो और अपने फैंस से लल्लनटॉप पर क्या बोले विकास दिव्य दिव्यकीर्ति?

Advertisement

Advertisement

()