The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • NEET PG Counselling EWS Quota ...

NEET-PG काउंसलिंग: EWS कोटे के नियमों को नहीं बदलेगी सरकार!

जल्द से जल्द काउंसलिंग शुरू करने के लिए सड़कों पर उतरे थे देशभर के डॉक्टर

Advertisement
Img The Lallantop
NEET PG काउंसलिंग शुरू करने के लिए विरोध प्रदर्शन करते डॉक्टर्स. (फोटो: PTI)
pic
मुरारी
2 जनवरी 2022 (Updated: 2 जनवरी 2022, 06:47 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
NEET-PG कोर्स में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार अपने पुराने रुख पर कायम है. सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करते हुए सरकार ने बताया कि मौजूदा सत्र में EWS के लिए आठ लाख रुपये सालाना आय की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. सरकार की तरफ से यह भी कहा गया कि फिलहाल कोई भी बदलाव करना बहुत पेचीदगी भरा होगा. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 6 जनवरी को सुनवाई करेगा. कमेटी की सलाह केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ये बातें एक कमेटी की सलाह के आधार पर कही हैं. पिछले साल नवंबर में EWS कोटा के लिए आठ लाख रुपये की सीमा तय करने पर सलाह देने के लिए ये कमेटी बनाई गई थी. इस सीमा को लेकर कई सवाल उठे थे. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि देश के हर हिस्से में इस सीमा को लागू नहीं किया जा सकता. तब केंद्र सरकार ने इन सवालों को लेकर एक कमेटी बनाने की बात कही थी.
कमेटी ने केंद्र सरकार को सलाह दी कि अगले साल आठ लाख रुपये की सीमा में परिवर्तन किया जा सकता है. हालांकि, इस साल इसी सीमा के साथ काउंसलिंग शुरू की जानी चाहिए. कमेटी ने यह भी सुझाव दिया कि EWS कोटे के लिए आठ लाख रुपये सालाना की सीमा के साथ-साथ उन परिवारों को भी शामिल किया जाएगा, जिनके पास पांच एकड़ से कम कृषि भूमि है. यानी अगली सिफारिश में ये साफ होगा कि जिन परिवारों के पास पांच एकड़ या इससे अधिक कृषि भूमि है उनको EWS कोटे से बाहर रखा जाएगा चाहे कृषि भूमि पर फसल से उनको कितनी भी आमदनी होती हो. अगले सत्र से बदलाव इससे पहले इस पूरे मुद्दे पर सुझाव देने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल 30 नवंबर को कमेटी बनाई थी. इस कमेटी की अध्यक्षता वित्त सचिव अजय भूषण पांडे ने की. इस कमेटी में ICSR के सदस्य सचिव प्रोफेसर वीके मल्होत्रा और केंद्र सरकार के प्रमुख वित्तीय सलाहकार संजीव सान्याल को शामिल किया गया.
DOCTORS ON STRIKE
गुवाहाटी में विरोध प्रदर्शन करते रेजिडेंट डॉक्टर्स. (तस्वीर- पीटीआई)

NEET-PG काउंसलिंग को लेकर केंद्र सरकार ने जस्टिस चंद्रचूड़ की अगुआई वाली बेंच को बताया कि EWS कोटे को लेकर याचिकाएं दाखिल होने के बाद से कोर्ट ने सुनवाई करते हुए काउंसलिंग पर रोक लगा रखी है. सरकार ने कहा कि फिलहाल मौजूदा नियम-शर्तों के तहत काउंसलिंग की इजाजत दी जाए. कमेटी अगले सत्र में EWS कोटे के लिए जरूरी शर्तों का ढंग से अध्ययन करेगी और अपनी सिफारिशें देगी. कमेटी के इस अध्ययन में निजी मकान से लेकर घरेलू संपत्ति और दूसरे जरूरी पहलुओं को शामिल किया जाएगा.
इससे पहले NEET-PG काउंसलिंग में देरी को लेकर देशभर के रेजिडेंट डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टरों पर पुलिस की बर्बरता का आरोप लगा. जिसके बाद रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की तरफ से ओपीडी सेवाएं बंद करने का फैसला लिया गया. बाद में केंद्र सरकार ने डॉक्टरों को जल्द से जल्द काउंसलिंग शुरू करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद डॉक्टरों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement