The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Neb Sarai Murder case: 'He slapped me in front of his girlfriend, so he killed the entire family...' Delhi Triple Murder

Delhi Triple Murder: शादी की बात पर गर्लफ्रेंड के सामने मारा थप्पड़, इसलिए कर दी पैरेंट्स की हत्या, बहन को भी नहीं छोड़ा

Delhi Triple Murder Case: पुलिस ने बताया कि आरोपी अर्जुन तंवर ने दावा किया है कि जब उसने अपने पिता के सामने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने की इच्छा जताई, तो उन्होंने अर्जुन और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों को अपमानित किया था.

Advertisement
Neb Sarai Murder case: 'He slapped me in front of his girlfriend, so he killed the entire family...' Delhi Triple Murder
आरोपी ने पिता के सामने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने की इच्छा जताई थी (फोटो साभार: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
7 दिसंबर 2024 (Published: 08:45 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के नेब सराय हत्याकांड (Neb Sarai Murder case) में एक नई जानकारी सामने आ रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अर्जुन तंवर ने दावा किया है कि जब उसने अपने पिता के सामने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने की इच्छा जताई, तो वो नाराज हो गए थे. इसके बाद उन्होंने अर्जुन और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों को अपमानित किया था. इससे नाराज होकर उसने अपने परिजनों की गला रेतकर हत्या कर दी थी. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद अर्जुन ने ये कबूल किया था कि उसके पैरेंट्स उसकी बहन को उससे ज्यादा लाड-प्यार करते हैं और अपनी संपत्ति बेटी के नाम करने वाले हैं. 

‘गर्लफ्रेंड के सामने जड़ दिया था थप्पड़’

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया-

"हत्या से करीब एक हफ्ते पहले राजेश ने अर्जुन को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मार्केट में घूमते हुए पाया था. जब अर्जुन के पिता ने उससे लड़की के बारे में पूछा तो अर्जुन ने उसे अपनी गर्लफ्रेंड बताया और कहा कि वे दोनों शादी करना चाहते हैं. इस बात से नाराज होकर राजेश ने अर्जुन की गर्लफ्रेंड के सामने ही उसे थप्पड़ जड़ दिया था. राजेश ने कहा था कि अर्जुन परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य है, इसलिए बिना नौकरी किए शादी के बारे में कैसे सोच सकता है?"

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान अर्जुन ने कहा कि जब उसके पिता उसे डांट रहे थे तब पड़ोस की निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाले मज़दूर उस पर हंस रहे थे. इससे वह और भी ज़्यादा अपमानित महसूस कर रहा था.

नेब सराय हत्याकांड

सेना से रिटायर राजेश कुमार अपने परिवार के साथ दिल्ली के नेब सराय इलाके में रहते थे. 4 दिसंबर, यानी बुधवार की सुबह लगभग 6:30 बजे पुलिस को राजेश कुमार, उनकी पत्नी और उनकी बेटी की हत्या की सूचना मिली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राजेश कुमार के बेटे अर्जुन से पूछताछ की. बेटे ने बताया था कि सुबह साढ़े 5 बजे वो मॉर्निंग वॉक पर निकला था. वापस आया तो उसने अपने परिजनों की लाशें देखीं. बाद में पुलिस जांच पता चला कि अर्जुन ने ही अपने परिजनों का कत्ल किया था. कड़ाई से पूछताछ करने पर अर्जुन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. तब अर्जुन ने दावा किया था कि उसके पैरेंट्स उसकी बहन को उससे ज्यादा लाड-प्यार करते थे और उसके पिता अपनी संपत्ति बेटी के नाम करने वाले थे. इस बात से वो नाराज चल रहा था.

अर्जुन मोतीलाल नेहरू कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रैजुएशन सेकेंड ईयर का छात्र है. इसके अलावा वो दिल्ली में स्टेट लेवल बॉक्सिंग चैंपियन भी रह चुका है.

वीडियो: प्रयागराज में 8 साल की बच्ची से रेप, मर्डर का आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

Advertisement

()