The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • NASA Skips Space Meet in Delhi...

ट्रंप ने किराए के लिए पैसा नहीं दिया? NASA वाले जरूरी कार्यक्रम में दिल्ली नहीं आ पाए

NASA Skips GLEX 2025: दिल्ली में अंतरिक्ष से जुड़े इस समारोह में NASA से कोई नहीं पहुंचा. सवाल खड़े हुए. ऐसा क्या हो गया कि दुनिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस एजेंसी इससे दूर रही?

Advertisement
NASA in Fund Lacking
NASA के पास फंड्स की कमी है. (तस्वीर: इंडिया टुडे/AI)
pic
रवि सुमन
8 मई 2025 (Updated: 8 मई 2025, 12:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नई दिल्ली में ‘ग्लोबल स्पेस एक्सप्लोरेशन कॉन्फ्रेंस 2025’ (GLEX) चल रही है. ये 7 मई को शुरू हुई और 9 मई तक चलेगी. इसमें हिस्सा लेने के लिए 35 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे हैं. चीन, जापान, कनाडा और यूरोप की अंतरिक्ष एजेंसियों के 1,700 से अधिक प्रतिनिधि यहां पहुंचे हैं. इस आयोजन में विभिन्न देशों या कंपनियों के दस अंतरिक्ष यात्री भी हिस्सा ले रहे हैं. अंतरिक्ष से जुड़े इस समारोह में, ‘नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (NASA) से कोई नहीं पहुंचा. सवाल खड़े हुए. ऐसा क्या हो गया कि दुनिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस एजेंसी इससे दूर रही?

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, NASA के पास फंड्स नहीं हैं. इतने भी नहीं कि वो GLEX के लिए अपने वैज्ञानिकों के ट्रैवल का खर्चा उठा सकें. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्री संघ (IAF) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने संयुक्त रूप से इस समारोह का आयोजन किया है.

आयोजन समिति के सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर अखबार को बताया, NASA के कम से कम एक दर्जन सदस्यों के आने की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

खतरे में है NASA का भविष्य!

दोबारा सत्ता में आने के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने वित्त वर्ष 2026 के लिए NASA के फंड्स में कटौती की है. NASA भी इसकी चपेट में आया. कई अंतरिक्ष मिशनों को या तो रद्द कर दिया गया या उन पर रोक लगा दी गई. जैसे- मंगल ग्रह से सैंपल वापस लाने का मिशन. इसके बाद से NASA का भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष में 96 बैगों में पड़ा है मानव मल, निपटाने का आइडिया दिलवाएगा 25 करोड़ रुपये!

भारत ने पहली बार की मेजबानी

भारत पहली बार GLEX की मेजबानी कर रहा है. इस बार इस इंटरनेशनल सम्मेलन में सबसे ज्यादा प्रतिनिधियों ने रजिस्ट्रेशन किया और भाग लिया. NASA ने रूस और अमेरिका में आयोजित GLEX के पिछले संस्करणों में भाग लिया था. 

आयोजन एवं सहभागिता मामलों से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. विभागाध्यक्षों की अनुपस्थिति के कारण, इस बार सम्मेलन में नासा का प्रतिनिधित्व नहीं हो सका.

वीडियो: नासा के James Webb Space Telescope का कमाल, ब्रह्मांड की ऐसी तस्वीरें कभी ना देखी होंगी!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement