The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • nafe singh rathee murder case haryana bahadurgarh bjp leader police report

नफे सिंह राठी की हत्या के तार क्या राजनीति से जुड़े हैं? बेटे के किन आरोप ने सनसनी मचा दी

Nafe Singh Rathee की हत्या में BJP नेता का नाम जुड़ा है. वहीं इस हत्याकांड से लॉरेंस गैंग का भी नाम जोड़ा जा रहा है.

Advertisement
Nafe Singh Rathee Murder Case
नफे सिंह राठी की हत्या कर दी गई है. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
26 फ़रवरी 2024 (Updated: 27 फ़रवरी 2024, 06:12 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathee) की एक दिन पहले झज्जर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. राठी 25 फरवरी की शाम असौदा गांव से बहादुरगढ़ वापस आ रहे थे. राठी अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी की साइड वाली सीट पर बैठे थे. पिछली सीट पर कबलाना निवासी संजीत और बहादुरगढ़ निवासी जयकिशन बैठे हुए थे. उनके भांजे और ड्राइवर राकेश उर्फ संजय सिंह ने बताया कि करीब सवा 5 बजे राठी की गाड़ी बराही फाटक के पास पहुंची थी. उन्होंने देखा कि एक सफेद रंग की कार उनका पीछा कर रही है.

ड्राइवर को पीछे से कुछ आवाज आई तो उन्होंने गाड़ी की स्पीड बढ़ाई लेकिन तभी फाटक बंद हो गया. गाड़ी रोकनी पड़ी. तभी अचानक 5 अपराधी पिस्टल-हथियारों सहित सफेद कार से उतरे और उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. गाड़ी में बैठे लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. इस पहले कि वो संभल पाते अपराधियों ने 40 से 50 राउंड फायरिंग की. 

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिस तरफ राठी बैठे थे उस तरफ से गाड़ी की बॉडी से कुल 10 गोलियां आर-पार हो गई. 6 गोलियां खिड़की के शीशे को तोड़कर राठी को लगी. पिछली सीट पर बैठे गनमैन को निशाना बनाकर भी फायरिंग की गई थी. इनमें 3 गोलियां गाड़ी की बॉडी के आर-पार हो गई थीं. कुछ गोलियां जयकिशन और संजीत को लगीं.

सिर्फ राठी थे निशाने पर

अपराधियों ने गाड़ी के सामने से कोई गोली नहीं चलाई. उन्होंने राठी को निशाना बनाते हुए साइड से गोलियां चलाईं. इसी कारण से गाड़ी की विंडशील्ड को कोई नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने संदेह जताया है कि इस हत्या में 3 तरह की बंदूकों का इस्तेमाल किया गया है.

ये भी पढ़ें: कौन थे नफे सिंह राठी? CCTV में क्या दिखा?

जिंदा छोड़ रहा हूं

ड्राइवर ने बताया कि अपराधियों ने गोली चलाने से पहले उन्हें ललकारा. कहा कि इनको सतीश, कर्मबीर राठी, नरेश कौशिक से दुश्मनी का सबक सिखा दो. इसके बाद उन्होंने लगातार फायरिंग की. 

अपराधियों ने फायरिंग के बाद ड्राइवर को जिंदा छोड़ दिया. बकौल ड्राइवर एक अपराधी उनकी साइड वाली विंडो पर आया. और बोला कि तुझे जिंदा छोड़ रहा हूं, इनके घर जाकर बता देना कि नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, रमेश राठी, सतीश राठी, गौरव राठी, राहुल व कमल के खिलाफ कभी भी किसी भी अदालत में गए तो सारे परिवार को मार देंगे.

लॉरेंस गैंग का नाम जुड़ा

राठी की हत्या से लॉरेंस गैंग का नाम जुड़ा है. हत्या का तरीका पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर से मिलता-जुलता है. मूसेवाला पर भी 30 राउंड गोलियां चली थीं. इनमें से 19 गोलियां मूसेवाला को लगी थीं. दोनो ही मामलों में सड़क के बीचो-बीच गोली मारी गई थी. टारगेट को संभलने का मौका नहीं मिला और गनमैन को बचाव करने का भी वक्त नहीं मिला. हमलावरों ने राठी की भी रेकी की थी.

दैनिक भस्कर के मुताबिक नफे सिंह राठी के भांजे संजय ने अपने मामा की हत्या में BJP के स्थानीय नेताओं के हाथ होने की बात कही है. इस सिलसिले में तीन भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR भी लिखवाई गई है. बहरहाल पुलिस हर मुमकिन एंगल से मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: यूपी पुलिस भर्ती के 'पेपर लीक' पर अब तक क्या कुछ सामने आया?

Advertisement