शाह के मंत्रालय ने बंगाल के मुख्य सचिव को दिल्ली बुलाया, उन्होंने आने से ही मना कर दिया!
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफ़िले पर हुए हमले के मामले में तलब किया था.
Advertisement

तृणमूल और बीजेपी. बंगाल की दो प्रमुख पार्टियां. और सामने आया बीजेपी का गेम प्लान.
"राज्य सरकार इस मुद्दे के समाधान के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रही है. इस संबंध में रिपोर्ट मंगाई जा रही है और तैयार की जा रही है, ऐसी परिस्थिति में मुझे आपसे यह अनुरोध करने का निर्देश दिया गया है कि कि राज्य के अधिकारियों की मौजूदगी के बिना बैठक करें."बंदोपाध्याय ने ये भी कहा है कि जेपी नड्डा के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम किये गए थे. उन्हें बुलेटप्रूफ कार के अलावा Z कैटेगरी की सुरक्षा के तहत आने वाली सुरक्षा घेरा मुहैया कराया गया था. बता दें कि BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. नड्डा के काफिले पर हुए हमले के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में ज़िक्र किया गया है कि जेपी नड्डा के काफ़िले पर हमला भीड़ को भड़काने के कारण हुआ. नड्डा को पूरी सुरक्षा दी गई थी. रिपोर्ट में रजिस्टर्ड तीन केसेज़ में से एक BJP नेता राकेश सिंह पर दर्ज़ किया गया है. राकेश सिंह पर हमला करने वाले लोगों को भड़काने का आरोप लगा है. दो अन्य मामले तोड़फोड़ और हमला करने वालों पर दर्ज़ किया गया है. BJP ने क्या कहा पुलिस की रिपोर्ट पर BJP उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा,
"ये सही है कि नड्डा जी को बुलेटप्रूफ कार दी गई थी. लेकिन हमने रास्ते में कहीं पुलिसकर्मी को नहीं देखा. जब हम पर हमले हो रहे थे तब पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी. अगर नड्डा जी बुलेटप्रूफ कार में नहीं होते तो कुछ भी हो सकता था. राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं है. मुझे लगता है कि बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए."मुकुल रॉय ने कहा कि राकेश सिंह ने भड़काने जैसा कुछ भी नहीं किया था. जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के मामले में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में केंद्र को रिपोर्ट भेजी थी. इसके आधार पर ही दोनों अधिकारियों को तलब किया गया था.