The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Muzaffarnagar Tension after Mu...

हिंदू बहुल इलाके में मुस्लिम के घर खरीदने पर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन, हिंदूवादी संगठनों की भी चेतावनी

Muzaffarnagar Muslim man house controversy : बताया गया कि महिलाओं ने हाथों में बैनर लेकर इसके ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि वो अपनी कॉलोनी में किसी मुस्लिम समुदाय के परिवार को रहने नहीं देंगे. वहीं, हिंदुवादी संगठनों ने भी कथित तौर पर चेतावनी दी.

Advertisement
Muslim man house controversy
प्रदर्शन कर रहे लोग. (फ़ोटो - आजतक)
pic
हरीश
11 सितंबर 2024 (Updated: 11 सितंबर 2024, 04:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बरेली के बाद अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ही मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले में भी मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति के घर खरीदने से एक हिंदू बहुल इलाक़े में तनाव फैल गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वो मुस्लिम समुदाय के लोगों को वहां नहीं रहने देंगे. महिलाओं ने हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन किया है. उनका कहना है कि वो अपनी कॉलोनी में किसी मुस्लिम समुदाय के परिवार को रहने नहीं देंगे. वहीं, कुछ हिंदुवादी संगठनों ने भी इसे लेकर कथित तौर पर चेतावनी दी है. इस बीच, कुछ-एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि हंगामे के बाद मुस्लिम व्यक्ति ने घर वापस बेचने का फ़ैसला किया है.

घटना नई मंडी थाने के भारतीय कॉलोनी क्षेत्र की है. दरअसल, नदीम नाम के व्यक्ति ने बैंक के खुली नीलामी के दौरान संपत्ति ख़रीदी थी. इसके बाद कई संगठनों ने कहना शुरू किया कि हिंदू इलाक़े में मुस्लिम निवासियों की कोई ज़रूरत नहीं है. द हिंदू अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़, हिंदू संगठनों का आरोप है कि दर्जनों लोग खुले में नमाज़ पढ़ते हैं. आरोप ये भी है कि घर से आवाम-ए-हिंद नामक संगठन चलाया जा रहा है और नदीम संगठन के अध्यक्ष हैं. साथ ही, परिसर में मदरसा बनाने की प्लानिंग की जा रही है.

ऐसे में, मुस्लिम परिवार को इलाक़े में बसने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. अब हंगामे के बीच विवाद के केंद्र में रहने वाले घर के मालिक नदीम ने कथित तौर पर संपत्ति बेचने की योजना बनाई है. मामले में मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस का कहना है कि घटना की जांच चल रही है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाक़े में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. नई मंडी की DSP रूपाली राव ने द हिंदू को बताया,

जांच की जा रही है. लोगों पर बिना मंजूरी के खुले में नमाज अदा करने के आरोप लगे हैं. हम नज़र रख रहे हैं. फिलहाल इलाक़े में कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है.

वहीं, आजतक के साथ बातचीत में प्रदर्शन कर रही महिलाओं में से एक रीना देवी ने बताया कि मुस्लिमों को इलाक़े में नहीं रहने दिया जाएगा. उनकी वजह से हमारी बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं है. हम केरल की तरह यहां मारपीट नहीं करने देंगे. उनकी छत हमारे घर से बिल्कुल मिली हुई है. बंगाल में भी ये लोग हिंदुओं को निकालकर मार रहे हैं. ये लोग हिंदुओं की कॉलोनी में बसना चाहते हैं और फिर दंगा फैलाते हैं.

ये भी पढ़ें - सरकारी योजना में मुस्लिम महिला को मिला घर, कॉलोनी के लोग रहने नहीं दे रहे

बरेली में मुस्लिम महिला को मकान वापस बेचना पड़ा

बताते चलें, ऐसी ही घटना बरेली से भी आई थी. यहां हिंदू बहुल एक मोहल्ले में मुस्लिम महिला के मकान खरीदने के बाद लगातार विरोध हुआ. इस विरोध के बाद महिला को मकान वापस हिंदू परिवार को बेचने का एलान करना पड़ा. ज़मीन का बैनामा हो चुका था. लेकिन महिला ने कहा कि उन्होंने ये फ़ैसला इसलिए लिया है, ताकि ‘आपसी सौहार्द’ बना रहे.

वीडियो: उत्तराखंड में गैर-हिंदुओं और रोहिंग्या मुस्लिमों के लिए लगाए गए चेतावनी वाले पोस्टर, क्या है पूरा मामला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement