गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमला, सुबह ही मुंबई से गोरखपुर पहुंचा था आरोपी!
2 PAC जवानों को घायल करने वाले युवक के बारे में पुलिस ने बता दिया सबकुछ!
Advertisement

गोरखनाथ मंदिर का मेन गेट, गोरखपुर एडीजी अखिल कुमार (फोटो: आजतक)

घायल हमलावर अब्बाशी अहमद मुर्तजा (आजतक)
पुलिस ने क्या कहा? इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए गोरखपुर के एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चल है कि हमलावर का नाम अब्बाशी अहमद मुर्तजा है. एडीजी ने कहा,
"अब्बाशी अहमद मुर्तजा गोरखपुर के ही सिविल लाइंस इलाके का रहने वाला है. इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच की जरूरत है. इस घटना के दौरान ये युवक धार्मिक नारे भी लगा रहा था. इस प्रकरण से किसी भी ऐंगल को रूलआउट नहीं किया जाएगा, आतंकवाद की दृष्टि से भी जांच की जाएगी. हमने एटीएस दस्ते और इंटेलीजेंस डिपार्ट्मेंट को सूचित कर दिया है. जिला पुलिस, एटीएस और इंटेलीजेंस की जॉइन्ट टीम इस मामले की जांच करेगी."इस दौरान एडीजी अखिल कुमार ने ये भी कहा कि शुरुआती छानबीन में पुलिस ने आरोपी युवक के पास से एक लैपटॉप, एक मोबाइल और हवाई जहाज का टिकट बरामद किया है. युवक ने 2015 में आईआईटी (IIT) मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. युवक रविवार, 3 अप्रैल की सुबह ही मुंबई से लौटा है. फिलहाल युवक ने हमला क्यों किया इसका पता नहीं चल सका है. युवक की मानसिक हालत की भी जांच की जा रही है. एडीजी के मुताबिक पूछताछ के बाद इस मामले से जुड़े और अपडेट मीडिया के साथ शेयर किए जाएंगे.