The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mushfiqur Rahim captain of Beximco Dhaka team of Bangabandhu T20 Cup fined by BCB after almost hitting teammate Nasum Ahmed

चलते मैच में साथी खिलाड़ी को थप्पड़ मारने दौड़े मुशफिक़ुर रहीम के साथ क्या हुआ?

ये वही खिलाड़ी है, जिसने भारत के खिलाफ जीत से पहले सेलिब्रेट किया था, और फिर बांग्लादेश की टीम हार गई थी.

Advertisement
Img The Lallantop
अपनी ही टीम के खिलाड़ी को थप्पड़ मारने दौड़े मुशफिक़ुर का विडियो वायरल हो रहा है. (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
pic
लालिमा
15 दिसंबर 2020 (Updated: 15 दिसंबर 2020, 03:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुशफिक़ुर रहीम. बांग्लादेश के क्रिकेटर हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बहुत बुरा-भला कह रहे हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भी मुशफिक़ुर के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. अब ये सब क्यों हुआ? क्योंकि मुशफिक़ुर ने एक हालिया मैच के दौरान अपने साथी खिलाड़ी पर जमकर गुस्सा किया था. मारने के लिए हाथ तक उठा दिया था. इसी घटना का वीडियो अब जमकर वायरल भी हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?

बंगबंधु टी-20 कप. छोटे फॉर्मेट 20-20 क्रिकेट का कॉम्पिटिशन है, जो बांग्लादेश में हो रहा है. इसमें पांच टीमें खेल रही हैं. 14 दिसंबर को इन्हीं पांच में से दो टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला था. यानी जो टीम हारती, वो आगे के मैच नहीं खेल पाती. जिनके बीच ये मैच हुआ, वो टीमें थीं- बेक्सिमको ढाका (Beximco Dhaka) और फॉर्च्यून बारिशल (Fortune Barishal). बेक्सिमको ढाका के कैप्टन और विकेटकीपर हैं मुशफिक़ुर रहीम. इस टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए थे. फॉर्च्यून के सामने 151 रनों का टारगेट था.

फॉर्च्यून के खिलाड़ी 17वां ओवर खेल रहे थे. उन्हें 19 गेंदों में 45 रन बनाने थे, और हाथ में पांच विकेट थे. क्रिकेटर अफिफ हुसैन अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे थे. उन्होंने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर शॉट मारने की कोशिश की. लेकिन अफसोस, बल्ले से लगकर गेंद ऊंची तो गई, लेकिन लंबी नहीं जा पाई. इसी गेंद को लपकने के लिए मुशफिक़ुर रहीम ने दौड़ लगाई. बेक्सिमको टीम के नासुम अहमद भी कैच लेने के लिए आगे बढ़े. दोनों ऊपर की तरफ देखते हुए आगे बढ़ रहे थे, और इसी दौरान टकराते-टकराते बचे. हालांकि गेंद मुशफिक़ुर के हाथ में आ गई, लेकिन फिर भी कैप्टन को गुस्सा आ गया. कैच लेने के साथ ही उन्होंने नासुम को मारने के लिए हाथ उठा दिया. हालांकि मारा नहीं, लेकिन गुस्सा साफ दिख रहा था. इसके बाद नासुम, जो मुशफिक़ुर के मुकाबले काफी यंग प्लेयर हैं, वो नर्वस से दिखे. टीम के बाकी खिलाड़ी नासुम का उत्साह बढ़ाते और मुशफिक़ुर का गुस्सा शांत करते नज़र आए.

इसके पहले, इसी इनिंग के 13वें ओवर में भी इस तरह की घटना हुई थी. ESPN क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, 13वें ओवर की एक गेंद को रन बनाने से रोकने के लिए मुशफिक़ुर और नासुम दोनों ने दौड़ लगाई, लेकिन मुशफिक़ुर पहले गेंद तक पहुंच गए. उसके बाद वो नासुम की तरफ देखकर गुस्सा करते नज़र आए थे.

BCB ने क्या फाइन लगाया

खैर, आखिर में मैच में बेक्सिमको ढाका ने ही 9 रनों से मैच जीता. लेकिन इस जीत के बाद भी जो बात खबरों में बनी रही, वो मुशफिक़ुर का बर्ताव था. इस पर BCB ने मंगलवार यानी 15 दिसंबर को एक स्टेटमेंट जारी किया. बताया कि मुशफिक़ुर के ऊपर मैच फीस का 25 फीसद फाइन लगाया गया है. ये फाइन BCB का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के चलते लगा है. साथ ही, रहीम के डिसिप्लिनरी रिकॉर्ड में भी एक डीमेरिट पॉइंट जुड़ गया. ये पॉइंट एक साथी के साथ अपमानजनक बर्ताव करने की वजह से जुड़ा. अगर मुशफिक़ुर चार या अधिक डीमेरिट अंक तक पहुंच जाते हैं, तो या तो वो निलंबित हो जाएंगे, या फिर एक मैच के लिए बैन लग जाएगा.

मुशफिक़ुर ने माफी मांगी

वैसे मुशफिक़ुर ने फेसबुक के ज़रिए अपने बर्ताव के लिए माफी मांग ली है. उन्होंने कहा,

"सबसे पहले तो इस मैच में जो कुछ भी हुआ, उसके लिए मैं अपने फैन्स और दर्शकों से माफी मांगना चाहूंगा. मैच के बाद मैंने साथी खिलाड़ी नासुम से माफी मांग ली थी. दूसरा, मैं सर्वशक्तिमान से क्षमा चाहता हूं. मुझे हमेशा याद रहता है कि मैं सबसे पहले एक इंसान हूं. मैंने जो किया, वो बिल्कुल स्वीकार्य नहीं था. इंशाअल्लाह, मैं ये वादा करता हूं कि निकट भविष्य में ये बर्ताव न तो ग्राउंड पर और न ही बाहर दोहराया जाएगा."

2016 में जीत से पहले ही सेलिब्रेट किया था

मुशफिक़ुर रहीम वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2016 के वर्ल्ड T-20 के दौरान भारत के खिलाफ जीत से पहले ही सेलिब्रेट कर लिया था. हालांकि सेलिब्रेशन के तुरंत बाद बांग्लादेश जीता हुआ मैच हार गया, और टीम खूब ट्रोल हुई थी.

इस मैच में हुआ ये था कि बांग्लादेश की टीम को 6 गेंदों में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे. ओवर की पहली गेंद पर एक रन लिया. दूसरी में चार रन और तीसरी में भी चार रन बनाए. जैसे ही तीसरी गेंद पर चौक्का गया, मुशफिक़ुर ने जीत का बल्ला लहरा दिया. लेकिन इसके बाद की गेंदों में बांग्लादेश के विकेट गिरते गए, और इंडिया ने मैच जीत लिया.

Advertisement