चिड़ियाखाना, एक बिहारी लड़के की कहानी है, उसके फुटबॉल स्किल्स की वजह से एक मराठीचॉल के लोग उसे अपनाते हैं। इस फिल्म में ऋत्विक सहोरे, अवनीत कौर, राजेश्वरीसचदेव, प्रशांत नारायणन और गोविंद नामदेव ने एक्टिंग की है। सौरभ द्विवेदी नेडायरेक्टर मनीष तिवारी और एक्टर प्रशांत नारायणन का इंटरव्यू लिया. प्रशांत ने अपनेदिल्ली स्टेट लेवल बैटमिंटन प्लेयर से एक्टर बनने तक के सफर के बारे में बताया. साथही उन्होंने फिल्म मर्डर 2 में अपने रोल और महेश भट्ट को लेकर भी बात की. इंटरव्यूके दौरान प्रशांत ने इरफान खान और अनुराग कश्यप के शुरुआती दिनों के बारे में भीबताया. उन्होंने अपनी जर्मन फिल्म शैडो ऑफ टाइम और अपनी डायरेक्शन वाली फिल्मसिनेमा की आंख के बारे में भी बात की. इंटरव्यू के लिए देखें वीडियो.