4 जून 2016 (Updated: 3 जून 2016, 05:07 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
दुनिया के सबसे बड़े एथलीट, और पिछली एक सदी के सबसे महान खिलाड़ी, बॉक्सर मोहम्मद अली की मौत हो गई है. उनकी अमेरिका के एरिजोना के एक अस्पताल में मौत हुई. वो 74 साल के थे. गुरुवार को उन्हें सीरियस कंडीशन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
वो तीन बार के वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियन रहे. पहली बार उनने 1964 में फिर 1974 में और फिर 1978 में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ हो रही थी. 1984 से वो पारकिंसन की बीमारी से पीड़ित थे.अली को सांस लेने में तकलीफ थी. पार्किंसन की वजह से उनका सांस लेना और मुश्किल हो रखा था.
अली ने 56 मुकाबले जीते थे. 37 में तो सामने वाले को नॉक आउट किया था. पूरी जिंदगी में सिर्फ 5 मुकाबले हारे थे. इसके पहले पेशाब की नली में संक्रमण के कारण जनवरी 2015 में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे.