The Lallantop
Advertisement

तीन बार मुक्के से दुनिया हराने वाले मोहम्मद अली की मौत

सांस लेने में थी तकलीफ, 74 साल थी उम्र, अमेरिका के एक अस्पताल में हुई मौत.

Advertisement
Img The Lallantop
Muhammad Ali poses with his boxing gloves. Action Images/Sporting Pictures
pic
आशीष मिश्रा
4 जून 2016 (Updated: 3 जून 2016, 05:07 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दुनिया के सबसे बड़े एथलीट, और पिछली एक सदी के सबसे महान खिलाड़ी, बॉक्सर मोहम्मद अली की मौत हो गई है. उनकी अमेरिका के एरिजोना के एक अस्पताल में मौत हुई. वो 74 साल के थे. गुरुवार को उन्हें सीरियस कंडीशन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो तीन बार के वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियन रहे. पहली बार उनने 1964 में फिर 1974 में और फिर 1978 में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ हो रही थी. 1984 से वो पारकिंसन की बीमारी से पीड़ित थे.अली को सांस लेने में तकलीफ थी. पार्किंसन की वजह से उनका सांस लेना और मुश्किल हो रखा था. अली ने 56 मुकाबले जीते थे. 37 में तो सामने वाले को नॉक आउट किया था. पूरी जिंदगी में सिर्फ 5 मुकाबले हारे थे. इसके पहले पेशाब की नली में संक्रमण के कारण जनवरी 2015 में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे.  

Advertisement