शिवराज के मंत्री ने महिला का हाथ पकड़कर खुद को मारे थप्पड़, वीडियो वायरल
मंत्री जी महिला के पैर में गिर गए
Advertisement

नाराज महिला की शिकायत सुनते मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर. (फोटो-वीडियो का स्क्रीनशॉट)
वीडियो में क्या है? सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि महिला कह रही है कि वह किराया देती है, लेकिन फिर भी उसे जगह नहीं मिली है. महिला मंत्री के सामने हाथ जोड़कर कहती है, 'पुलिस सभी सब्जी वालों को डंडे मार रही है. महाराज ऐसा नहीं होता है. तुमने जहां कही हम तुम्हारी रैली में गए. तुम्हें जितवाया.' इसके बाद मंत्री कहते हैं,शानदार परफॉरमेंस-सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक महिला सब्जी विक्रेता को प्रशासन के अधिकारियों ने हटा दिया था जिसके बाद आज प्रद्युमन सिंह तोमर मंत्री निरीक्षण के लिए पहुंचे कहा - मां, पहले मुझे थप्पड़ मार, फिर तेरी बात सुनूंगा, मैं तेरा बेटा हूं, पहले मेरी पिटाई कर ले! pic.twitter.com/aPL2oah3T9
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 13, 2022
पहले जरा पिटाई तो कर ले. पिटाई कर ले पहले. सुन तो ले. एक ऐसे मार और एक ऐसे मार. (महिला का हाथ पकड़ खुद को थप्पड़ मारते हैं). मैं महाराज नहीं हूं. तेरा बेटा हूं. पहले मुझे ढ़ंग से मार ले, फिर तेरी बात सुनूंगा.महिला कहती है, 'नहीं हम किसी को नहीं मार रहे. तुमने हमको पिटवाया.' इसके बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह महिला के पैरों में गिर जाते हैं और कहते हैं,
"तुम्हें ऐसी उम्मीद है कि मैं तुमको पिटवाउंगा. अगर तुमको ऐसी उम्मीद है कि मैंने पिटवाया है, तुम मेरी मां के बराबर हो. कल रात को भी तुम्हारे साथ यहां आया था. अब भी आया हूं...नुकसान की भरपाई मैं करूंगा."इसके बाद महिला कहती है, 'मुझे जगह दिलाई जाए. इसके बाद मंत्री फोन पर किसी से बात करते हैं.' शिवराज सिंह की सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने यहां दुकानदारों को समझाया कि वह अपने नए ठिकाने पर जाएं. इंटक मैदान में बनाए गए चबूतरों पर दुकानदारों को शिफ्ट किया जाएगा. ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए हजीरा मंडी खाली करवाकर इंटक मैदान में शिफ्ट किया गया है. सब्जी मंडी को व्यवस्थित किया जा रहा है.