16 जून 2016 (Updated: 16 जून 2016, 03:25 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
तिल देखो ताड़ देखो वाला ऐड याद है न? एमपी टूरिज्म का था, या वो वाला एमपी अजब है सबसे गजब है वाला. क्लास ऐड था. अच्छा वो याद है? एमपी में आकर हर कोई मलंग है. एक नया ऐड लाए हैं एमपी टूरिज्म वाले. और हमको लिखना न पड़े बहुत क्यूट है. चाभी वाले खिलौने दिखाकर कोई टूरिज्म का ऐड भी कर सकता है. पर पता बहुत गुस्सा भी आता है एक मौके पर. यार इंदौर का सराफा बाजार दिखाए हैं. ऐसा करता है कोई? जोशी जी के दहीबड़े याद आ गए ऑफिस में बैठे- बैठे, फालूदा कुल्फी भी और 8 फ्लेवर वाले गोलगप्पे भी.
वो छोड़ो, शेर है इसमें कान्हा वाला. ओरछा के बन्दर हैं. मोगली है ही. भेड़ाघाट भी है. चंदेरी की साड़ी भी. जहाज महल बड़ा सही दिखाईस है, मन करता मांडू हो आएं बरसात में. यार ऐड देख लो बस.
https://youtu.be/wFbUw2Ge-f4