एमपी में दिल हुआ बच्चे सा, मोगली के छोटे से कच्छे सा
टूरिज्म वाले विज्ञापन बनाने हैं तो एमपी वालों से सीख लो. जाने कहां से इत्ते सही आइडिया लाते हैं.
Advertisement

फोटो - thelallantop
तिल देखो ताड़ देखो वाला ऐड याद है न? एमपी टूरिज्म का था, या वो वाला एमपी अजब है सबसे गजब है वाला. क्लास ऐड था. अच्छा वो याद है? एमपी में आकर हर कोई मलंग है. एक नया ऐड लाए हैं एमपी टूरिज्म वाले. और हमको लिखना न पड़े बहुत क्यूट है. चाभी वाले खिलौने दिखाकर कोई टूरिज्म का ऐड भी कर सकता है. पर पता बहुत गुस्सा भी आता है एक मौके पर. यार इंदौर का सराफा बाजार दिखाए हैं. ऐसा करता है कोई? जोशी जी के दहीबड़े याद आ गए ऑफिस में बैठे- बैठे, फालूदा कुल्फी भी और 8 फ्लेवर वाले गोलगप्पे भी.
