मध्य प्रदेश के शिवनी जिले में गोहत्या के शक में दो व्यक्तियों की बर्बर तरीके सेपीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस घटना में एक व्यक्ति को गहरी चोटें भीआई हैं. घायल और मृत व्यक्ति आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. आरोप है कि बजरंगदल से जुड़े लोगों ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट केमुताबिक, बीते दो और तीन मई की दरमियानी रात में ये घटना हुई, जिसमें सिमरिया गांवके दो आदिवासी व्यक्तियों- 50 वर्षीय धानसा इनवती और 45 वर्षीय संपत लाल की मौत हुईहै. परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि वे दोनों उस समय सो रहे थे, जब आरोपियों नेउन्हें उनके घर से उठाया था. देखें वीडियो.