'जेल से गैंग चलते हैं, सरकारें नहीं... ' केजरीवाल के इस्तीफा न देने पर मनोज तिवारी का ये बयान सुना आपने?
Arvind Kejriwal ने Arrest होने के बाद जेल से ही सरकार चलाने का फैसला लिया है. अब इसपर मनोज तिवारी ने तंज कैसा है?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी ( Delhi CM Arvind Kejriwal arrest ) के बाद आजतक से बात की. इस दौरान उन्होंने जेल से ही सरकार चलाने की बात कही. अब केजरीवाल के इस फैसले को लेकर BJP सांसद मनोज तिवारी का बयान आया है.
इंडिया टुडे से जुड़े अनमोल नाथ बाली की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट से सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने वाले फैसले को लेकर कहा,
'हमने जेल से गैंग चलते देखे हैं, सरकारें नहीं.'
तिवारी का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने सरकार चलाने के लिए नैतिकता का आधार खो दिया है. उनका दावा है कि लोग अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पटाखे फोड़ रहे हैं और मिठाई बांट रहे हैं. केजरीवाल की गिरफ्तारी के दो-तीन दिन बाद भी कोई उनके समर्थन में सामने नहीं आ रहा है. आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय और आतिशी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा,
'गोपाल राय और आतिशी भी सिर्फ दो दिन तक ही बयानबाजी करेंगे क्योंकि वो भी दिल्ली के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.'
I.N.D.I.A. गठबंधन पर सवाल उठाते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि उस गठबंधन में सभी भ्रष्ट हैं और अपने निजी फायदे के लिए अरविंद केजरीवाल को समर्थन दे रहे हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल की पत्नी के X पोस्ट को लेकर उन्होंने कहा,
'मैं उनका दर्द समझ सकता हूं, उन्हें कभी नहीं लगा होगा कि उनके पति कभी सलाखों के पीछे भी जाएंगे.'
वहीं केजरीवाल की गिरफ्तारी में बीजेपी का हाथ होने वाली बात को नकारते हुए उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी कोर्ट के एक्शन के बाद हुई है. उनका आरोप है कि AAP सरकार से लोगों का भरोसा उठ गया है.
केजरीवाल अरेस्ट पर क्या बोले?आजतक से जुड़ीं नलिनी शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने आजतक से बातचीत में कहा,
'मैं CM पद से इस्तीफा नहीं दूंगा. अगर करना पड़ा तो जेल से ही सरकार चलाऊंगा. अंदर से हो या बाहर से, सरकार वहां से ही चलेगी. मुझे पता है इसमें दिक्कतें आएंगी, लेकिन हम यहीं से काम करने की कोशिश करेंगे. दिल्ली की जनता यही चाहती है.'
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को जमानत नहीं, 6 दिन ED की हिरासत में रहेंगे
गिरफ्तारी को लेकर बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ED इतनी जल्दी उन्हें गिरफ्तार करने आ जाएगी. उन्होंने बताया कि ED अधिकारियों ने उनके साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार किया. और गिरफ्तारी वाली रात उनसे कोई पूछताछ नहीं हुई थी. उन्होंने बताया कि वो बिल्कुल भी डरे हुए नहीं हैं, वो ED का पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं.
वीडियो: खर्चा-पानी: टॉप 10 डोनर्स ने BJP के बाद किसको सबसे ज्यादा चंदा दिया?