एंबुलेंस के ड्राइवर ने मरीज से मांगे हजार रुपये, नहीं दिए तो बीच रास्ते उतार दिया
वीडियो में एंबुलेंस का ड्राइवर और उसके साथ एक व्यक्ति दिख रहा है. वहीं दूसरी तरफ एक व्यक्ति के हाथ में पैसे हैं. वो बता रहा है कि इन्होंने मुझसे पैसे लिए हैं. एक आदमी वीडियो बना रहा है.
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक सरकारी एंबुलेंस ड्राइवर ने मरीज को एंबुलेंस से नीचे उतार दिया. आरोप है कि एंबुलेंस के ड्राइवर ने मरीज के पति से 1,000 रुपये की मांग की थी. पैसे नहीं मिलने पर उसने मरीज को एंबुलेंस से नीचे उतार दिया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. घटना सामने आने के बाद जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ड्राइवर और उसके साथ के सहकर्मी को ड्यूटी से हटा दिया और आगे की जांच के आदेश दिए.
समाजवादी पार्टी के सचिव परमानन्द आज़मगढ़ी ने वीडियो शेयर किया. वीडियो में एंबुलेंस का ड्राइवर और उसके साथ एक व्यक्ति दिख रहा है. वहीं दूसरी तरफ एक व्यक्ति के हाथ में पैसे हैं. वो बता रहा है कि इन्होंने मुझसे पैसे लिए हैं. एक आदमी वीडियो बना रहा है. वो कह रहा है-
"108 वाले पैसे लेने के बाद एंबुलेंस से लेकर जाते हैं. पैसा नहीं देंगे. मरीज उतारो. तुम्हारे पास (मरीज का पति) पैसा लिया था. मुझसे भी मांग रहा है. मरीज को उतार दो. सरकारी वाहन है. पैसा देकर नहीं लेकर जाएंगे. अगर पैसा देकर लेके जाना होता तो, प्राइवेट एंबुलेंस में लेकर जाते. हम दूसरी गाड़ी बुलवा लेंगे. इसकी शिकायत डायरेक्ट मुख्यमंत्री के पास करेंगे."
इसके बाद जो व्यक्ति ड्राइवर के पास बैठा है, वह कहता है-
"फालतू इल्ज़ाम लगाते हैं."
वीडियो शेयर करते हुए परमानन्द आज़मगढ़ी ने लिखा,
"पैसे न देने पर एम्बुलेंस 108 के ड्राइवर ने मरीज को बीच रास्ते में उतारा. सिंगरौली में सरकारी एंबुलेंस के ड्राइवर ने रास्ते में ही गाड़ी रोककर गर्भवती महिला के परिजन से रुपए मांगे. रुपए नहीं देने पर ड्राइवर बीच रास्ते में ही मरीज और उसके परिजन को छोड़कर चला गया."
आजतक से जुड़े हरिओम सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 7 दिन पहले की है. सिंगरौली जिले के सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चमेली बैगा नाम की महिला इलाज के लिए आई थीं. वह गर्भवती थी. अस्पताल में उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया. लेकिन जन्म के एक सप्ताह बाद बच्चे को एनीमिया की शिकायत हो गई. इसलिए महिला को ट्रामा सेंटर में रेफर करने के लिए कहा गया. 108 की मदद से परिवार मरीज को ट्रामा सेंटर लेकर जा रहा था. आरोप है कि बीच रास्ते में ड्राइवर और उसके सहकर्मी ने 1000 रुपये की मांग की. पैसे नहीं देने पर ड्राइवर ने मरीज और नवजात को एंबुलेंस से उतार दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक मरीज के परिवार ने बाद में प्राइवेट एंबुलेंस बुलवाकर मरीज को अस्पताल पहुंचाया. आजतक से बातचीत के दौरान सिंगरौली जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन के जैन ने कहा कि यह घटना शर्मसार करने वाली है. घटना पर कार्रवाई करते हुए ड्राइवर और उसके सहकर्मी को ड्यूटी से हटा दिया है. आगे जांच की जा रही है.
वीडियो: साक्षी की हत्या के बाद शव को एंबुलेंस में रखने वाले ने क्या बताया?