छोटी बोतल में हाथ नहीं जा रहा था, मां ने जुगाड़ कर बच्चे से धुलवा ली!
कैसा लगा मां का आइडिया?

फिर हेराफेरी फिल्म में एक डायलॉग है कि पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता?' राजपाल यादव का ये डायलॉग काफी फेमस हुआ था और इस पर काफी मीम बने थे. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Social Media Viral Videos) हो रहा है. इसे देख लोग कह रहे हैं कि दिमाग हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता?' आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ अनोखे वीडियोज चलते रहते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो काफी देखा जा रहा है.
इसमें एक मां अपने बच्चे के छोटे-छोटे हाथों का ऐसा इस्तेमाल कर रही है कि हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. हर घर में कुछ इतने छोटे डिब्बे होते हैं कि उसमें मां का हाथ नहीं जा पाता. इन्हें साफ करने के लिए अलग से छोटे ब्रश आते हैं. इस महिला ने कुछ ऐसा किया कि अब पक्का छोटे ब्रश की बिक्री पर फर्क पड़ जाएगा. उसने अपने बच्चे के छोटे हाथों को डिब्बे में घुसाकर डिब्बे साफ कर लिए. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...
केवल डिब्बे ही नहीं बल्कि मां ने बच्चे से उसके दूध पीने की बोतल भी धुलवा दी. वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि अगर मैं मां होती तो ऐसे ही करती.' वीडियो काफी देखा जा रहा है. लोग इस वीडियो पर अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं. कह रहे हैं कि ये टेक्निक इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए.' किसी ने कहा कि बच्चा बोतल में खुद ही दूध पीता है तो साफ भी खुद ही करते.' वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ये नादानी है. ये डिटर्जेंट बच्चे की कोमल स्किन के लिए खतरनाक हैं और इससे बीमारियां हो सकती हैं.'
कुल मिलाकर लोगों ने तो इस वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
वीडियो: सोशल लिस्ट: मंत्री से सवाल पूछा तो पत्रकार अरेस्ट? गुलाब देवी ने आरोपों पर क्या सफाई दी