The Lallantop
Advertisement

2022 में रील वाले ये गाने इतने वायरल हुए कि अभी तक याद होंगे!

फिर से सुन लीजिए, मजा आ जाएगा!

Advertisement
Most used songs for Reels on Instagram 2022
2022 के वायरल गाने, जिनपर खूब रील बनीं. (फोटो-आजतक)
30 दिसंबर 2022 (Updated: 30 दिसंबर 2022, 22:23 IST)
Updated: 30 दिसंबर 2022 22:23 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2022 खत्म होने को है. अगर आपको भी लग रहा है कि साल का ज्यादातर समय तो रील देखने में ही निकल गया, तो आप अकेले नहीं हैं. रील स्क्रोल करते वक्त वो बेकाबू होती उंगलियां. रात-रात में जागकर वीडियो देखती लाल आंखें. रील वाले गाने दिमाग में चढ़ जाना. इतनी बुरी तरह कि दिनों दिन एक ही गाने को गुनगुनाना. साल को अलविदा कहते-कहते एक बार फिर वो पल रिलिव करना जरूरी है.

सिट बैक एंड रिलैक्स!

1. श्रीवल्ली

पुष्पा फिल्म के इस गाने पर ना जाने कितने लोगों ने वो चप्पल वाला स्टेप किया. गाना जावेद अली ने गाया. गाने के सही बोल अब तक भी आपको भी नहीं समझ आए तो वो हैं- तेरी झलक अशरफी...श्रीवल्ली...नैना मदक बर्फी...तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली...बातें करें दो हरफी.

रील के साथ सुनिए-

ओरिजिनल गाना ऐसा है-

2. केसरिया

इस गाने पर ज्यादातर ट्रैवल वाली वीडियोज बनी थीं. ट्रांजिशन वाली भी. गाने के बोल कुछ ऐसे हैं- काजल की सिहाई से लिखी...है तूने जाने...कितनों की लव स्टोरियां...केसरिया तेरा इश्क है पिया...रंग जाऊं जो मैं हाथ लगाऊं...दिन बीते सारा तेरी फिक्र में...रैन सारी तेरी खैर मनाऊं.

रील के साथ सुनिए-

ओरिजिनल गाना ऐसा है-

3. जिप्सी

कई लोगों ने थानेदार वाली नकली वर्दी खरीदी. तो कुछ असली थानेदार भी गाने पर रील बनाने को लेकर विवादों में रहे. स्टेप भी काफी सिंपल थे, तो लोगों ने आसानी से रील बना ली. गाना गाया है जीडी कौर ने. बोल कुछ ऐसे हैं- हो, मेरो बालम थानेदार चलावे जिप्सी (दो-तीन बार)

रील के साथ सुनिए-

ओरिजिनल गाना ऐसा है-

4. KGF थीम सॉन्ग

इंस्टाग्राम में इस गाने पर रील बनाने वाले लोगों ने खुद को एक्टर यश से कम नहीं समझा. म्यूजिक की फील काफी दमदार है. ज्यादातर रील्स गाड़ी से स्लो मो में उतरने वाली थीं.

रील के साथ सुनिए-

ओरिजिनल गाना ऐसा है-

5. कच्चा बादाम

अगर आपको इस गाने के सही बोल पता हैं, तो एक हजार रुपये का इनाम तो आप डिजर्व करते हैं. हर शख्स की जुबान से अलग सुनाई देने वाले इस गाने का म्यूजिक काफी मजेदार है. बोल कुछ इस तरह हैं-

पाये तोड़ा हातेर बाला थाके योदी सिटी गोल्डेर चैन दिये जाबेन...ताते समान समान तोमरा बादाम पाबेन...बादाम बादाम दादा कांचा बादाम...आमार काछे नाइतो बूबू वाजा बादाम...आमार काछे पाबे सुधु वाजा बादाम (थैंक मी लेटर)

रील के साथ सुनिए-

6. जेड़ा नशा

2022 के स्टाइलिश गानों में से एक. इस पर फैशन से जुड़ीं बहुत रील्स बनी होंगी. गाना 'एन एक्शन हीरो' फिल्म का है. बोल कुछ इस तरह हैं- जेड़ा नशा नशा... तेरी आखन विचोन आवे मैनु...मैं वेखे बड़ा ना ओह...लखन विचोन आवे मैनु

रील के साथ सुनिए-

ओरिजिनल गाना ऐसा है-

7. तुमसा कोई प्यारा

ओरिजिनल गाना 1994 में कुमार सानु और अल्का यागनिक ने गाया था. अब लो फाई पर रील्स बन रही हैं. इस पर रोमांटिक और ट्रांजीशन वाली बहुत रीलें बनीं. इसके भी बोल नहीं पता तो ये हैं-

तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है... क्या चीज़ हो तुम...खुद तुम्हें मालूम नहीं है

रील के साथ सुनिए-

ओरिजिनल गाना ऐसा है-

8. पतली कमरिया मोरी

इस गाने पर रील बनाने के लिए कई लोगों की जरूरत पड़ती है. एक तरफ पतली कमरिया करने वाला और दूसरी तरफ आय हाय करने वाले लोग. गाना अंजू कुशमी और राज कुसमी ने गाया है. तीन साल पुराना गाना है और बोल कुछ इस तरह हैं- पतली कमरिया मोरी हाय हाय हाय... तिरछी नजरिया मोरी हाय हाय हाय.

रील के साथ सुनिए-

ओरिजिनल गाना ऐसा है-

9. लालाला ली लालाला

रील बनाने वालों ने इस गाने पर हर कैटेगरी की रील बनाई. जहां कुछ नहीं समझ आया, वहां यही गाना चिपकाया गया. गाना ओक्सि अवदलन नाम की सिंगर ने गाया है. ये आर्मीनिया देश का गाना है और लिरिक्स में लालाललालाली के अलावा कुछ नहीं है. 

रील के साथ सुनिए-

ओरिजिनल गाना ऐसा है-

10.  धड़कनों में तेरे गीत है मिले हुए

रील के इस गाने की शुरूआत तो 1981 के गाने (फिल्म सिलसिले) से होती है, लेकिन खत्म होते होते 2018 के गाने 'ओ मेरी लैला' पर पहुंच जाता है. जो कि लैला मजनू फिल्म का है. दोनों को मिक्स करने वाले हैं शुश एंड योहन. बोल कुछ ऐसे हैं- धड़कनों में तेरे गीत हैं मिले हुए... क्या कहूं कि शर्म से हैं लब सिले हुए...... रखूं छुपा के मैं सबसे ओ लैला... मांगू जमाने से रब से ओ लैला... जब से मैं तेरा हूं तब से तू मेरी लैला... ओ मेरी लैला लैला…

रील के साथ सुनिए-

ओरिजिनल गाना ऐसा है-

11. कुंडी लगा लो सैयां

इस गाने पर ज्यादातर फनी रील्स बनीं. गाने की धुन कुछ ऐसी है कि दिमाग पर चढ़ जाती है. फिर किसी गलत जगह गा दिया तो एंबेरेसमेंट अलग. गाना गाया है पल्लवी श्याम सुंदर ने. गाने के बोल कुछ इस तरह हैं- कुंडी लगा लो सैयां... तुम्हारे को जन्नत दिखाती मैं...

रील के साथ सुनिए-

ओरिजिनल गाना ऐसा है-

12. मनिका मागे हिथे

इस गाने पर उन लोगों ने भी डांस रील्स बनाए, जिन्हें इसके एक शब्द का भी मतलब नहीं पता था. गाना गाया है योहानी ने. बोल कुछ इस तरह हैं- मा हित लंगम दैवतेना हुरू प्रेमक पैटलेना... रुव नारी मनहारी सुकुमाली नुम्ब तमा... हित लंगम दैवतेना हुरू प्रेमक पैटलेना... रुव नारी मनहारी सुकुमाली नुम्ब तमा.

इसका हिंदी में मतलब है कि तुम मेरे दिल के बहुत करीब हो. मानो मैं तुम्हें हमेशा से जानता हूं. तुम सबसे प्यारी हो.

रील के साथ सुनिए-

ओरिजिनल गाना ऐसा है-

13. मुझे नहीं पता है

इस रील का यूज हर उस सवाल पर किया गया, जिसका जवाब रील बनाने वाले को ना पता हो. ओरिजिनल गाने का नाम कोल्ड हावर्स है, जिसे Aleemrk नाम के सिंगर ने गाया है. गाने के बोल हैं- जाना तेरी यादें मुझे सोने ही नहीं देतीं... लेटे लेटे इस बिस्तर पे कब हो जाता है सवेरा... मुझे नहीं पता है मुझ से मत पूछो न.

रील के साथ सुनिए-

ओरिजिनल गाना ऐसा है-

14. तुम्हें बोलना पसंद है

इस पर ज्यादातर उन कपल्स ने रील बनाई, जिन्हें सिंगल लोगों की दुखती रग पर हाथ रखना पसंद है. गाना नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने गाया है. बोल कुछ इस तरह हैं- तुम्हें बोलना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम, तुम्हें हंसना पसंद है, मुझे हंसते हुए तुम, बस इतना ही फरक है, तेरी मेरी पसंद में, तुम्हें ये सब कुछ पसंद है और मुझे पसंद हो तुम

रील के साथ सुनिए-

ओरिजिनल गाना ऐसा है-

15. बिन तेरे सनम मर मिटेंगे हम

ओरिजिलन गाना 1991 की फिल्म यारा दिलदारा का है. इसे उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था. रील वाले गाने में कुछ रrमिक्स टाइप म्यूजिक दिया गया है. रील के गाने के बोल इस तरह है- आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी... बिन तेरे सनम, मर मिटेंगे हम, ए मेरी जिंदगी.

रील के साथ सुनिए-

ओरिजिनल गाना ऐसा है-

टॉप 15 की रेस में यही गाने पहुंच पाए. इसके अलावा भी कई गाने रील पर वायरल हुए जैसे- डुआ लिपा के लेविटेटिंग के साथ बादशाह फिल्म का हां, यहां कदम-कदम पर लाखों हसीनाएं हैं, मजेंटा रिडिम, मेरा दिल ये पुकारे आजा, काला चश्मा, बंटाई का ग्राइंड और फेडेड. कुछ छूट गए हो तो कॉमेंट में लिख दें.  

वीडियो: इंस्टाग्राम पर 2023 में कौन-कौन से फीचर आने वाले हैं?

thumbnail

Advertisement

Advertisement