The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Most popular leaders in the wo...

ओबामा टॉप पर मोदी सात पर

लंदन की एक सर्वे एजेंसी ने सर्वे किया है. भारत के प्रधानमंत्री जी भी हैं इस लिस्ट में.

Advertisement
Img The Lallantop
Source: Reuters
pic
आशुतोष चचा
24 दिसंबर 2015 (Updated: 24 दिसंबर 2015, 05:58 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सात समंदर पार लंदन से खबर आई है. खबर क्या एक सर्वे का रिजल्ट आया है. इंटरनेशनल वर्ल्ड लीडर इंडेक्स ने किया है ये सर्वे. दुनिया के सबसे ज्यादा पॉवरफुल नेताओं का पता लगाने के लिए. अब जब उसका रिजल्ट आ गया है तो देख लो टॉप टेन में कौन कौन है. पहले नंबर पर हैं मिशेल के पति और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा. +30 परसेंट स्कोर रहा अंकल का. अपने प्रधानमंत्री जी को सातवीं रैंकिंग हासिल हुई है. उनको - 30 फीसदी स्कोर मिला. अब ये माइनस प्लस का मैथ तो सर्वे करने वाले जानें. और सुनो. अपने प्रधानमंत्री मोदी जी से एक सीढ़ी ऊपर पता है कौन है? जिनपिंग. चीन के प्रधानमंत्री. ओबामा से नीचे की दूसरी पायदान पर हैं धाकड़ लेडी. जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल. उसके बाद तीसरे नंबर पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन लगे. साउथ एशिया, यूरोप और अफ्रीका में भी कैमरन को चाहने वाले बहुत लोग हैं. फ्रंस्वा ओलांद, फ्रंच राष्ट्रपति हैं चौथे नंबर पर. पांचवे पर रूस के पी एम साहब व्लादिमिर पुतिन. ब्राजील के प्रेसीडेंट डिलमा रौसेफ आठवीं पोजीशन पर. सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद (ये एक ही आदमी का नाम है) नंबर 9 पर और 10 पर ईरानी प्रेसीडेंट हसन रुहानी हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement