सऊदी जाने की ख्वाहिश रखने वाले सावधान हो जाएं!
विदेशी जेलों में कैद हैं 6800 से ज्यादा भारतीय. सऊदी अरब की जेलों में 1600 से ज्यादा इंडियंस कैद हैं.
Advertisement

फोटो क्रेडिट: REUTERS
अगर कोई दूसरे देश की जेल में कैद हो जाए तो क्या बीतती होगी. उस कैदी पर, उसके परिवार वालों पर. अभी एक फिल्म आई थी सरबजीत. ऐसे ही एक सच्चे मुद्दे पर बनी फिल्म. तमाम इंडियंस विदेशी जेलों में बंद हैं. इन भारतीय कैदियों को छुड़वाने के लिए रिश्तेदार दूतावासों, मंत्रालयों के चक्कर लगाते रहते हैं. कई बार विदेश में मौत हो जाने पर लाश तक वापस लाने में मुश्किलें हो जाती हैं.
विदेश मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 6800 से ज्यादा भारतीय विदेशी जेलों में बंद हैं. इनमें से ज्यादातर लोग मिडिल ईस्ट की जेलों में कैद हैं. इन कैदियों में सैनिक, मछुआरे और आम नागरिक भी शामिल हैं. सबसे ज्यादा भारतीय सऊदी अरब की जेलों में कैद हैं.
इन वजहों से विदेशों जेलों में कैद हैं भारतीय
वीजा नियमों का उल्लंघन करके गैरकानूनी तरीके से रहना.
फर्जी ट्रेवल कागजातों से यात्रा
एम्पलॉयमेंट कॉन्ट्रेक्ट्स का उल्लंघन
अवैध तरीके से शराब रखने की वजह से
ड्रग ट्रैफिकिंग, चोरी और हत्या जैसे आरोपों में
संयुक्त अरब अमीरात: 1143
नेपाल: 859
कुवैत: 434
मलेशिया: 356
यूके: 356
पाकिस्तान: 230
यूएसए: 188
चीन: 161
बांग्लादेश: 137 लोग कैद हैं.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 74 डिफेंस फील्ड से जुड़े लोग गायब हैं. ज्यादातर लोगों के पाकिस्तान में होने का शक है. 54 भारतीय तो ऐसे हैं, जो उस पार की जेलों में 1971 से कैद हैं. पर ये बात इंडिया कहता है, पाकिस्तान इसे नकार देता है.ये तो हुए सरकारी आकड़े. और भी न जाने ऐसे कितने लोग विदेशों में कैद हैं जिनके बारे में सालों साल खबर नहीं लग पाती. 'सुषमा जी प्लीज हेल्प, हमारे पापा की लाश सऊदी अरब में फंसी है'