The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • More than 6800 Indians languis...

सऊदी जाने की ख्वाहिश रखने वाले सावधान हो जाएं!

विदेशी जेलों में कैद हैं 6800 से ज्यादा भारतीय. सऊदी अरब की जेलों में 1600 से ज्यादा इंडियंस कैद हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो क्रेडिट: REUTERS
pic
सुमेर रेतीला
9 जून 2016 (Updated: 9 जून 2016, 06:16 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अगर कोई दूसरे देश की जेल में कैद हो जाए तो क्या बीतती होगी. उस कैदी पर, उसके परिवार वालों पर. अभी एक फिल्म आई थी सरबजीत. ऐसे ही एक सच्चे मुद्दे पर बनी फिल्म. तमाम इंडियंस विदेशी जेलों में बंद हैं. इन भारतीय कैदियों को छुड़वाने के लिए रिश्तेदार दूतावासों, मंत्रालयों के चक्कर लगाते रहते हैं. कई बार विदेश में मौत हो जाने पर लाश तक वापस लाने में मुश्किलें हो जाती हैं. विदेश मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 6800 से ज्यादा भारतीय विदेशी जेलों में बंद हैं. इनमें से ज्यादातर लोग मिडिल ईस्ट की जेलों में कैद हैं. इन कैदियों में सैनिक, मछुआरे और आम नागरिक भी शामिल हैं. सबसे ज्यादा भारतीय सऊदी अरब की जेलों में कैद हैं. इन वजहों से विदेशों जेलों में कैद हैं भारतीय
  • वीजा नियमों का उल्लंघन करके गैरकानूनी तरीके से रहना.

  • फर्जी ट्रेवल कागजातों से यात्रा

  • एम्पलॉयमेंट कॉन्ट्रेक्ट्स का उल्लंघन

  • अवैध तरीके से शराब रखने की वजह से

  • ड्रग ट्रैफिकिंग, चोरी और हत्या जैसे आरोपों में

अलग-अलग देशों में कैद भारतीयों के आंकड़े देखें तो सबसे ज्यादा 1696 लोग सऊदी अरब में कैद हैं.

संयुक्त अरब अमीरात: 1143

नेपाल: 859

कुवैत: 434

मलेशिया: 356

यूके: 356

पाकिस्तान: 230

यूएसए: 188

चीन: 161

बांग्लादेश: 137 लोग कैद हैं.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 74 डिफेंस फील्ड से जुड़े लोग गायब हैं. ज्यादातर लोगों के पाकिस्तान में होने का शक है.  54  भारतीय तो ऐसे हैं, जो उस पार की जेलों  में 1971 से कैद हैं. पर ये बात इंडिया कहता है, पाकिस्तान इसे नकार देता है.

ये तो हुए सरकारी आकड़े. और भी न जाने ऐसे कितने लोग विदेशों में कैद हैं जिनके बारे में सालों साल खबर नहीं लग पाती. 'सुषमा जी प्लीज हेल्प, हमारे पापा की लाश सऊदी अरब में फंसी है'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement