The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • mood of the nation jammu kashm...

जम्मू-कश्मीर में अब आम चुनाव हो जाएं तो 'INDIA' वालों की मौज हो जाएगी, सर्वे कह रहा

इस सर्वे में इन राज्यों समेत सभी राज्यों का आंकलन छपता है. जम्मू-कश्मीर के साथ झारखंड का भी हाल जान लीजिए.

Advertisement
jammu kashmir india
राज्यसभा और लोकसभा के नेता-प्रतिपक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी) कश्मीर पहुंचे. (फ़ोटो - PTI)
pic
सोम शेखर
22 अगस्त 2024 (Updated: 22 अगस्त 2024, 10:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इस साल चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं - जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा. कश्मीर और हरियाणा का शेड्यूल भी आ गया है. 4 अक्टूबर को दोनों राज्यों के नतीजे आ जाएंगे. इस बीच इंडिया टुडे और पोलिंग एजेंसी सी-वोटर ने अपना छमाही ‘मूड ऑफ़ द नेशन’ सर्वे जारी कर दिया है. इस सर्वे में लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में नई संभावनाएं पता चली हैं. हालांकि चुनाव हो चुके हैं, लेकिन सर्वे कहता है कि अगर आज लोकसभा चुनाव होते तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलतीं. इन चार राज्यों समेत सभी राज्यों का आंकलन छपा है.

कश्मीर में पाला किसकी तरफ़?

जम्मू-कश्मीर का चुनाव एक लिहाज़ से ऐतिहासिक है. अनुच्छेद-370 के निरस्त होने के बाद पहले विधानसभा चुनाव. तीन चरणों में वोट पड़ेगा: 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर. गिनती और नतीजे 4 अक्टूबर को. 

बीते लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर की 5 लोकसभा सीटों में से दो-दो NDA और INDIA के पाले में आई थीं. एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती थी. कश्मीर का मूड कहता है कि अगर आज लोकसभा चुनाव करा दिया जाए, तो इस बार वो निर्दलीय सीट भी महबूबा मुफ़्ती की पार्टी PDP जीत जाएगी, जो INDIA गठबंधन का घटक दल है.

ये भी पढ़ें - कश्मीरी पंडित की वापसी, PSA खत्म होगा – नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बड़े वादे किए हैं

वोट शेयर में ज़्यादा फ़र्क़ नहीं आया है. NDA 25% के आस-पास और INDIA 40-41% के अल्ले-पले बना हुआ है.

गुरुवार, 22 अगस्त को राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अब्दुल्लाह पिता-पुत्र से मिले. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आगामी चुनाव एक साथ लड़ने के लिए गठबंधन की घोषणा भी कर दी.

झारखंड का मूड कैसा?

15 जुलाई से 10 अगस्त के बीच हुए इस सर्वे के मुताबिक़, झारखंड में भाजपा की लोकप्रियता बढ़ी है. 2024 के लोकसभा चुनावों में NDA गठबंधन को 14 में से 9 सीटें मिली थीं. सी-वोटर का अनुमान है कि अगर आज झारखंड में चुनाव करवा दिए जाएं, तो भाजपा को दो सीटें और मिल जाएंगी और INDIA गठबंधन 5 से 3 पर पहुंच जाएगा. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को एक-एक सीटों का नुक़सान हो सकता है.

ये भी पढ़ें - झारखंड में 18 BJP विधायक सस्पेंड हुए, मार्शल ने उठाकर बाहर निकाला, रात भर विधानसभा में गुजारी रात

वहीं, वोट शेयर के लिहाज़ से भी भाजपा को 5% की बढ़त मिली है. मगर ये सेंध INDIA के हिस्से नहीं, अन्य दलों के हिस्से लगी है. INDIA गठबंधन के 38% वोट शेयर में मामूली कटौती हुई है.

दल/गठबंधनलोकसभा 2024 नतीजाअगस्त महीने तक मूड ऑफ़ द नेशन
NDA47.22%52.1%
INDIA38.97%38.1%
अन्य13.81%9.8%

राजनीतिक विशेषज्ञ सत्तारूढ़ झामूमो की इस गिरावट के निहितार्थ हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी और पार्टी की आंतरिक उथलपुथल में खोजते हैं.

वीडियो: चुनाव के एलान के बाद जम्मू-कश्मीर पहुंचे राहुल गांधी, PM मोदी का नाम लेकर क्या कह दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement