एक बंदर की वजह से पूरे देश की बिजली चली गई
ये बंदर नहीं तमराज किलविस का अवतार है. पूरे देश में चार घंटे के लिए अंधेरा कायम कर दिया.
Advertisement

फोटो - thelallantop
एक बंदर तमराज किलविस का अवतार ले लिहिस. पूरे देश में अंधेरा कायम किया. केन्या का केस बता रहे हैं. चार घंटे तक बिजली नहीं आई वहां. काहे कि ट्रांसफॉर्मर पर बंदर कूद गया था.
मंगलवार को सुबह 11.30 पर पूरा देश अंधियारा हो गया. केन्या इलेक्ट्रिसिटी जेनरेटिंग कंपनी(KenGen)ने मीडिया को इसके बारे में बताया. कि ये हादसा हुआ कैसे.
'गिटारू पॉवर स्टेशन' है वहां. राजधानी नैरोबी से 160 किलोमीटर दूर. ये पॉवर स्टेशन 180 मेगावाट बिजली पैदा करता है. मंगलवार को इसके एक ट्रांसफॉर्मर पर बंदर कूद गया. इधर से उधर दे गुलाटी मारने लगा. तार वार में उलझ कर झुलस भी गए बच्चा. और बिजली धड़ाम से चली गई. पूरे चार घंटे के लिए.
KenGen ईस्ट अफ्रीका में बिजली पहुंचाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. एक बंदर ने उसकी वाट लगा दी. खैर बंदर बाबू बच गए हैं.
ये वीडियो देख पक्का हो जाएगा, बंदर आज भी इंसान का पुरखा हैये कुत्ता मैथ का टीचर बनेगाफोटू का शौकीन छोटू बंदर और चीन का मंकी न्यू इयरबस ड्राइवर बने बंदर ने दो गाड़ियों को ठोंका