The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • monday is now the worst day of...

सोमवार बना हफ्ते का सबसे बुरा दिन, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दे दिया खिताब!

कई लोगों ने इस फैसले पर खुशी जताई!

Advertisement
Monday Worst Day
सोमवार को मिला अजीबो-गरीब खिताब
pic
प्रशांत
18 अक्तूबर 2022 (Updated: 20 अक्तूबर 2022, 12:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हफ्ते का सबसे बुरा दिन कौनसा होता है? इसके जवाब में अधिकतर लोग सोमवार का नाम लेंगे, बोले तो- मंडे. फिर वो किड्स हों, एडल्ट हों या फिर लीजेंड. बच्चों को स्कूल के चलते सोमवार (Monday Jokes) बेकार सा लगता है और एडल्ट्स को ऑफिस जाने के चलते. शनिवार, रविवार को दो दिन रेस्ट करने के बाद ऑफिस या स्कूल जाना हर किसी को बुरा लगता है. मंडे को लेकर तो एक जोक भी काफी चलता है कि जिस दिन काम करने का बिल्कुल मन नहीं होता. उसी दिन का नाम मनडे है. इसे लेकर और भी कई जोक हैं. बेमन से काम करने वाले दिन का नाम मनडे है.

कई बार इसे दुनिया का सबसे बुरा दिन घोषित करने की मांग भी की गई. अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने ऐसे लोगों की डिमांड सुन ली है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सोमवार को आधाकारिक रूप से हफ्ते का सबसे बुरा दिन घोषित कर दिया है. इस बारे में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने ट्वीट किया और लिखा, ‘हम आधिकारिक तौर पर सोमवार को सप्ताह के सबसे बुरे दिन का रिकॉर्ड दे रहे हैं.’ देखिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का ट्वीट…

ये ट्वीट काफी वायरल है और लोगों ने इस पर जमकर मौज ली है. किसी ने कहा कि सदियों पुरानी मांग आज पूरी हुई है तो किसी ने इस पर मजेदार कैप्शन दिए. ट्वीट के रिप्लाई में एक ने लिखा कि ये करने में पहले ही काफी वक्त ले लिया.'

एक ने लिखा कि मैं तो बस इसी कारण से हर सोमवार को ऑफ लेता हूं.'

मामला काफी चला और लोगों ने सोशल मीडिया पर मस्त माहौल कर दिया. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- दुनियाभर के ऐसे वायरल जुगाड़ कहीं नहीं देखे होंगे!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement