अमेरिका के मरहूम सैनिक, बिजनेसमैन और लेखक विलियम तेकुम्स शेरमैन ने मारके की बात कही है. War is hell. हॉलीवुड फिल्मों के शौकीनों ने कुछ और जोड़ा है. Star war is star hell. ऐसे चग्घड़ों की गिनती अभी कम है. अभी तो स्टार वार्स सीरीज की फिल्मों के फैन धकापेल नाच रहे हैं. काहे कि स्टार वार्स की अगली कड़ी 'द फोर्स अवेकेंस' 25 तारीख को रिलीज हो रही है इंडिया में. क्रिसमस के दिन. मने स्टार वार्स के फैंस के लिए सच्ची मुच्ची का बड़ा दिन होगा अबकी बार.
अबकी बार से याद आया अबकी बार मोदी सरकार चल रही है. मोदी जी भी स्टार वार्स फिल्म जरूर देखे होंगे. तभी तो अमेरिका जब गए थे. वुल्वरीन दादा ह्यू जैकमैन के साथ मंच पर खड़े थे तो ये वाला डायलॉग मारा था. याद करो.
https://youtu.be/enB4O7vFO7c?t=56
और तो और फेसबुक फादर मार्क जकरबर्ग भी स्टार वार्स के बड़के फैन हैं. ये देखो अपनी क्यूट सी बिट्टो को स्टार वार्स के हथियारों से लैस किए पड़े हैं.
इस सीरीज की 7 फिल्में अब तक आ चुकी हैं. ये वाली आठवीं है. अमेरिका में एक हफ्ते के अंदर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकार्ड कायम कर चुकी है. जो 2016 में रिलीज होगी उसके नाम का ऐलान हो गया. उसका नाम होगा 'रोग वनः ए स्टार वार्स स्टोरी'. तो भैया हाथ पैर धोकर तैयार हो जाओ. खूब सारे एलियन, जादुई दुनिया के प्लेन, टीन के डिब्बों से बने आदमी, भालू जैसे बालों वाला हीरो, रंग बिरंगी तलवारें देखने के लिए.