पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोपी को भीड़ ने मार डाला, फिर शव में आग लगा दी
श्रीलंकाई नागरिक पर लगा था आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
Advertisement

पूरा घटनाक्रम Pakistan के Sialkot शहर का है. पुलिस अभी कोई वजह नहीं बता पाई है. (फोटो: ट्विटर)
"सियालकोट के बेहद ही खौफनाफ घटनाक्रम के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. मैंने इंस्पेक्ट जनरल को आदेश दिए हैं कि घटनाक्रम की अच्छे से जांच की जाए. किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. जो भी अमानवीय घटनाक्रम में शामिल थे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा."
यह घटनाक्रम तब सामने आया है, जब पाकिस्तान की सरकार ने हाल ही में कट्टरपंथी तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान पार्टी के ऊपर लगा हुआ बैन हटाया है. इस बीच मानवाधिकार संस्थान एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भी इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी है. संस्थान ने ट्वीट करते हुए कहा,I am extremely shocked at the horrific Sialkot incident. I have instructed IG Police to thoroughly investigate it. No one is allowed to take law in their hands. Rest assured, individuals involved in this inhumane act will not be spared!!
— Usman Buzdar (@UsmanAKBuzdar) December 3, 2021
"कथित तौर पर ईशनिंदा के आरोपों के बीच सियालकोट में श्रीलंका के फैक्ट्री मैनेजर की लिंचिंग और हत्या के बारे में जानकर संस्था बहुत चिंतित है. प्रशासन को जल्द से जल्द से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और दोषियों को सही अंजाम तक पहुंचाना चाहिए."
PAKISTAN: Amnesty International is deeply alarmed by the disturbing lynching and killing of a Sri Lankan factory manager in Sialkot, allegedly due to a blasphemy accusation. (Thread) — Amnesty International South Asia (@amnestysasia) December 3, 2021इस बीच सियालकोट पुलिस के एक प्रवक्ता ने 'डॉन' को बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद सामने आई जानकारी को मीडिया के साथ साझा किया जाएगा. वहीं पंजाब के आईजी सरदाल अली खान का कहना है कि इस मामले के हर पहलू की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है.