पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने वाले जितेंद्र तिवारी ममता की पार्टी में ही रहेंगे
TMC के विधायक ने यू-टर्न ले लिया है.
Advertisement

जितेंद्र तिवारी पश्चिम बर्दमान ज़िले में पकड़ रखते हैं. वो यहां टीएमसी ज़िलाध्यक्ष, यहीं की पांडवेश्वर सीट से विधायक और आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन रहे हैं.
यू-टर्न क्यों लिया?
बंगाल के मंत्री अरुप बिश्वास के साथ मुलाकात के बाद तिवारी ने यू-टर्न मारा है. इस मीटिंग में पॉलिटिकल स्ट्रैटेजिक प्रशांत किशोर भी थे. जितेंद्र तिवारी पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. कुछ ही समय पहले उन्होंने आसनसोल नगर निगम के बोर्ड ऑफ चेयरपर्सन पद से इस्तीफा दिया था. इससे पहले तिवारी ने रानीगंज के टीडीबी कालेज और गर्ल्स कालेज के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.हालांकि उनके इस्तीफे के बाद से BJP ने उनको पार्टी में शामिल करने को लेकर कोई खास उत्साह नहीं दिखाया था. खासकर आसनसोल के BJP सांसद बाबुल सुप्रियो ने उनका विरोध किया. सार्वजनिक तौर पर. सुप्रियो ने फेसबुक पोस्ट में लिखा,Kolkata: Former TMC Asansol district Chief Jitendra Tiwari meets West Bengal Minister & TMC leader Aroop Biswas; says, "I'm with TMC & will apologise to Chief Minister Mamata Banerjee."
Jitendra Tiwari had tendered his resignation from post of TMC Asansol dist chief on Dec 17. pic.twitter.com/1IrvuPY0ch — ANI (@ANI) December 18, 2020
मैं ये इसलिए लिख रहा हूं, क्योंकि कुछ लोग अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि मैंने आसनसोल के TMC नेताओं के साथ अंडर-टेबल डील की है. और अब वे BJP में आने की जुगत में हैं. मैं साफ तौर पर बता दूं कि ऐसी किसी भी तरह की डीलिंग करके पार्टी में अपने सहयोगियों के साथ मैं विश्वासघात नहीं करूंगा. BJP के हमारे साथियों ने आसनसोल से TMC को हराने की लड़ाई लड़ी है.कहा जा रहा है कि BJP में दाल गली नहीं तो जितेंद्र तिवारी ने यू टर्न ले लिया.