The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Minor Gang Raped In Rajasthan'...

राजस्थान: नाबालिग से गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में नुकीली चीज से कई वार किए

बोल और सुन नहीं सकती है पीड़िता. दिमागी हालत भी ठीक नहीं है.

Advertisement
Img The Lallantop
Alwar गैंगरेप मामले में घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी. (फोटो: इंडिया टुडे/ट्विटर)
pic
मुरारी
13 जनवरी 2022 (Updated: 13 जनवरी 2022, 10:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
राजस्थान के अलवर में एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता बोल और सुन नहीं सकती है. बताया गया है कि उसकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं है. खबर के मुताबिक सामूहिक बलात्कार करते हुए आरोपियों ने पीड़िता के साथ बर्बरता भी की. उसके प्राइवेट पार्ट में उन्होंने नुकीली चीज से वार किए. इसके चलते पीड़िता का ऑपरेशन करना पड़ा. डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए उसकी जान बचा ली है. जानकारी सामने आने के बाद इस गैंगरेप की तुलना निर्भया कांड से की जा रही है. फिलहाल आरोपी फरार हैं. क्या है मामला? इंडिया टुडे से जुड़े शरत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, ये पूरा घटनाक्रम 11 जनवरी की रात का है. अलवर की शिवाजी थाना पुलिस को एक सूचना मिली. पुलिस को बताया गया कि अलवर की कर्मचारी कॉलोनी के पास एक ओवरब्रिज पर एक लड़की घायल अवस्था में पड़ी हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और लड़की को अलवर के सरकारी अस्पताल ले गई. वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते हुए उसे ICU में भर्ती किया.
इसी दौरान लड़की से रेप की पुष्टि हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों ने बताया कि लड़की के प्राइवेट पार्ट में नुकीली चीज से चोट की गई है. चोट इतनी गंभीर थी कि घाव से खून का बहाव रुक ही नहीं रहा था. यही नहीं, प्राइवेट पार्ट और मलद्वार भी एक हो गए थे. ऐसे में अलवर के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने पीड़िता को तुरंत जयपुर के लिए रेफर कर दिया. वहां डॉक्टरों ने एक लंबा ऑपरेशन कर पीड़िता को खतरे से बाहर निकाल लिया.
रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता की उम्र 16 साल है. वो बोल और सुन नहीं सकती है. साथ ही साथ उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं है. बच्ची के माता-पिता मजदूरी करते हैं. मंगलवार को दोपहर में पीड़िता को आखिरी बार सही सलामत देखा गया था. उस समय वो खेत के रास्ते सड़क पर जा रही थी. पुलिस ने क्या किया? इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. शरत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम भेजी और सबूत इकट्ठे किए. वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. हालांकि, अभी तक किसी भी आरोपी के बारे में पता नहीं चला है. दूसरी तरफ, मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस को भी जांच में लगाया गया है. वहीं गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने के साथ-साथ SIT का भी गठन कर दिया गया है.
पुलिस की तरफ से इस मामले में SIT का गठन कर दिया गया है. प्रतीकात्मक तस्वीर- आजतक
पुलिस की तरफ से इस मामले में SIT का गठन कर दिया गया है. प्रतीकात्मक तस्वीर- आजतक

इधर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने कांग्रेस शासित राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना से केवल राजस्थान ही शर्मसार नहीं हुआ है, बल्कि कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था की पोल खोली है. राजे ने आगे कहा कि सरकार शून्य हो गई है.
वहीं पीड़िता हालचाल जानने पहुंचीं राजस्थान की महिला एवं बाल-विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा है कि अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे. साथ ही साथ उन्होंने छह लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया. अलवर से आने वाले राजस्थान के सामाजिक न्याय मंत्री टीकाराम जूली ने भी पीड़िता को 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement