एक तो पहले ही मामला गरम हो रखा है. पत्थरों की खेप अयोध्या पहुंच रही है. सब खिलाड़ी अपना अपना पाला खेले पड़े हैं. इसी बीच में कूदे थे यूपी सरकार के राज्य मंत्री ओमपाल नेहरा जी.
बोले थे कि अयोध्या में राम मंदिर और मथुरा में कृष्ण मंदिर बनने की बहुतै ज्यादा जरूरत है. चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव जी आपे से बाहर हो गए जब इसका पता चला. पहले तो उनकी लाल बत्ती गाड़ी खड़ी करा ली. फिर मंत्री पद से भी हटा दिया.
नेहरा एंटरटेनमेंट टैक्स डिपार्टमेंट के सलाहकार थे. मंदिर बनाने की वकालत करते वक्त बोले थे कि मुस्लिम समाज को भी इसमें हेल्प करना चाहिए.