The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • millionaire bryan johnson take...

जवान रहने की सनक में रोज़ 111 गोलियां खाता है ये आदमी, बाप-बेटे का खून खुद को चढ़ा चुका है

बिज़नेसमैन ब्रायन जॉनसन हर साल अपने शरीर पर 16 करोड़ रुपए से ज़्यादा खर्च करते हैं.

Advertisement
bryan johnson interview
जॉनसन के मुताबिक अभी उनके शरीर में 30 साल के व्यक्ति की हड्डियां और 37 साल के व्यक्ति का दिल है. (फ़ोटो/Instagram@bryanjohnson_)
pic
मनीषा शर्मा
26 सितंबर 2023 (Updated: 26 सितंबर 2023, 11:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरीकी बिज़नेसमैन ब्रायन जॉनसन 46 साल के हैं. और इनके जीवन का एक्कै मकसद है - हर दम जवान रहना. और इसके लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. हर साल अपने शरीर पर 2 मिलियन डॉलर माने साढ़े 16 करोड़ रुपये से ज़्यादा खर्च करते हैं. और रोज़ 111 गोलियां खाते हैं. क्योंकि उन्हें 18 साल के गबरू जवान जैसा शरीर चाहिए. बकौल जॉनसन, अभी उनकी हड्डियां 30 साल की हैं और दिल 37 साल का. 

हम आगे जाएं, उससे पहले आपको ये समझना होगा कि कोई अपनी उम्र को ‘कम’ कैसे कर सकता है. समय एक ही दिशा में चलता है - आगे. तो इंसान हो, या पेड़, उसकी उम्र बढ़ती ही है. इस वाली उम्र को कहते हैं क्रोनोलॉजिकल एज. लेकिन एक बायोलॉजिकल एज भी होती है. जो आपकी सेहत के इंडीकेटर्स को देखकर तय होती है. कि आपकी कोशिकाएं कितनी स्वस्थ हैं, अंग पूरी ताकत से काम कर रहे हैं या नहीं, आदि. इस आधार पर आपके शरीर की बायोलॉजिकल एज या जैविक उम्र बताई जाती है. अगर आप फिट हैं, तो आपकी बायोलॉजिकल एज कम भी हो सकती है. और अगर आप अपना खयाल नहीं रखते, तो भले आपकी उम्र 28 हो, लेकिन आपका शरीर ऐसी अवस्था में होगा, जैसी किसी 45 साल के शख्स की होती है. 

ब्रायन जॉनसन किसी भी तरह अपनी बायोलॉजिकल एज को 18 साल पर लाना चाहते हैं. टाइम मैगज़ीन की सीनियर संवाददाता शार्लट ऑल्टर की रिपोर्ट में ब्रायन की कहानी विस्तार से है. इसके मुताबिक ब्रायन सिर्फ गोलियां ही नहीं खाते. उनके शरीर से जुड़ा हर फैसला 30 डॉक्टर्स की एक टीम लेती है. दावा है कि इन डॉक्टर्स ने डेटा के आधार पर एक रुटीन तैयार किया है, जिससे ब्रायन चिर युवा बने रहेंगे. इसे नाम दिया गया है ‘ब्लूप्रिंट’. इस ब्लूप्रिंट के तहत ब्रायन सिर्फ गोलियां ही नहीं खा रहे हैं. वो -

> वो एक बेसबॉल-कैप पहनते हैं, जो उनके सिर पर लाल रंग की रोशनी छोड़ती रहती है. 

> लगातार अपने मल के नमूने इकट्ठा करते हैं.  

> बार-बार MRI स्कैन करवाते हैं, दूसरी जांचें करवाते हैं.

> ‘लेज़र फेस-शील्ड’, पहनते हैं. दावा करते हैं कि इससे झुर्रियां और दाग कम हो जाते हैं, कोशिकाओं की ग्रोथ तेज़ होती है. 

इसी तरह के कई अतरंगी काम ब्रायन रोज़ करते हैं. जी. रोज़. सबसे अतरंगी काम पढ़ने हों, तो आप टाइम की स्टोरी को ध्यान से पढ़ियेगा.

सनक ऐसी कि बाप-बेटे से खून की अदला-बदली कर ली

रोज सुबह 6 बजे से ब्रायन अपने वजन, बॉडी-मास इंडेक्स, बॉडी हायड्रेशन, शरीर में फैट वगैरह मापते हैं. 2-3 मिनट धूप सेंकते हैं. सुबह 11:30 बजे के बाद कुछ नहीं खाते. रात 8:30 बजे नियम से सोते हैं.

फॉर्च्यून की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रायन ने अपने 17 साल बेटे और 70 साल के पिता का खून तक चढ़ाया है. 

अगर आपको लगता है कि ब्रायन सिर्फ अपनी सेहत का ख्याल रखते हैं, तो आप गलत हैं. वो अपनी वेबसाइट पर ब्लूप्रिंट छाप ऑलिव आइल भी बेच रहे हैं. 750 एमएल की बोतल की कीमत है - 75 डॉलर या 6 हज़ार 240 रुपए मात्र. सेहत की सेहत. बिज़नेस का बिज़नेस.

ये भी पढ़ें: चर्चित वीगन फूड इन्फ्लुएंसर की मौत पर छिड़ी बहस, क्या-क्या खाती थीं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement