The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mike Pompeo spoke on the issue...

'वो लोग अपराधी...'- हथकड़ियों में भेजे गए प्रवासियों पर बोले पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री, ट्रंप की तारीफ की

US Deportation Indians: अमेरिका से निकाले गए अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर Mike Pompeo ने कहा कि राष्ट्रपति Donald Trump पूरी दुनिया को ये मैसेज देना चाहते हैं कि जो भी अमेरिका में अवैध रूप से घुसपैठ करेगा. उसे वापस उसी के देश भेज दिया जाएगा.

Advertisement
Mike Pompeo spoke on the issue of illegal immigrants at the India Today Conclave US Trump
‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर बोले पूर्व मंत्री पोम्पियो (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
8 मार्च 2025 (Updated: 8 मार्च 2025, 09:06 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) ने ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में कई जरूरी मुद्दों पर बातचीत की. अमेरिका से निकाले गए प्रवासियों (US Indians Deportation) के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप पूरी दुनिया को ये मैसेज देना चाहते हैं कि जो भी अमेरिका में अवैध रूप से घुसपैठ करेगा, उसे वापस उसी के देश भेज दिया जाएगा. हाथ-पैरों में हथकड़ी लगाकर वापस भेजे गए प्रवासियों के बारे में पोम्पियो ने कहा कि वे लोग अपराधी थे. 

‘बाइडन’ पर बरसे पोम्पियो

माइक पोम्पियो ने इमिग्रेशन सिस्टम का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले चार सालों से हमने जिस मॉडल को अपनाया, यह उससे अलग है. उन्होंने कहा,

उनका (ट्रंप) मानना ​​है कि हमारा इमिग्रेशन सिस्टम चार सालों से बुनियादी तौर पर टूटा हुआ था और यह राष्ट्रपति बाइडन का फैसला था कि इन सभी लोगों को हमारे देश में अवैध रूप से एंट्री करने की अनुमति दी जाए. इससे हमारे देश में वैध तरीके से आना लगभग नामुमकिन हो गया है.

पोम्पिओ ने दावा किया कि ट्रंप ने शपथ लेने के तुरंत बाद इस मुद्दे पर अपना ध्यान दिया. उन्होंने कहा कि बाइडन का मानना था कि सीमा की सुरक्षा के लिए नए कानून की जरूरत है. आगे उन्होंने कहा,

पूर्व राष्ट्रपति बाइडन ने कहा था कि आप ऐसा नहीं कर सकते. आपको एक नए कानून की जरूरत है. हमारी सीमा की सुरक्षा करना नामुमकिन है. लेकिन कुछ ही दिनों में राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने की तौबा, अवैध प्रवासियों को मिलिट्री एयरक्रॉफ्ट से वापस नहीं भेजेगा

अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर क्या कहा?

माइक पोम्पियो ने कहा कि जिन अवैध प्रवासियों को हथकड़ी लगाकर उनके देश में वापस भेजा गया था कि वे ‘हिंसक’ और ‘दोषी साबित हो चुके अपराधी’ थे. पोम्पियो ने ट्रंप की इमिग्रेशन नीतियों का बचाव करते हुए कहा कि ट्रंप प्रशासन द्वारा अवैध प्रवासियों को निकाले जाने के बावजूद अमेरिका एक ऐसा देश है, जो अभी भी सबसे ज्यादा वैध आप्रवासियों का स्वागत करता है. उन्होंने कहा,

'दुनिया में ऐसा कोई दूसरा देश नहीं है जो इस साल संयुक्त राज्य अमेरिका जितने वैध आप्रवासियों को स्वीकार करेगा.'

पोम्पियो ने कहा कि अमेरिकी संप्रभुता की रक्षा और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए ये जरूरी है और राष्ट्रपति ट्रंप अपनी उस प्रतिबद्धता को पूरा करने जा रहे हैं.

वीडियो: दुनियादारी: PM मोदी के सामने टैरिफ और अवैध प्रवासियों पर ट्रंप ने क्या बोला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement