Microsoft के कांड से दुनिया परेशान! फिर भी सोशल मीडिया पर थैंक्यू...थैंक्यू…
Microsoft Global Outage: सोशल मीडिया पर Meme बनाकर कॉरपोरेट में काम करने वाले माइक्रोसॉफ्ट से गुहार लगा रहे हैं. गुजारिश की जा रही है कि इस दिक्कत का हल आठ घंटे से पहले मत निकालना.

माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड सिस्टम (Microsoft cloud outage) में तकनीकी गड़बड़ी की बात आई है. दुनिया भर में लोग इससे प्रभावित हुए हैं. लेकिन इस आपदा में मीमबाज जनता ने अवसर ढूंढ लिया है. लोग खुश हो रहे हैं कि शुक्रवार के दिन ऑफिस का कंप्यूटर ठप पड़ गया है. ‘कोई मिल गया’ फिल्म के जादू की तरह नीली स्क्रीन (Blue screen) पर लोग, ताबड़तोड़ मीम बना रहे हैं. तो आइये हम भी इन पर एक नजर डालते हैं.
जब मीम बनते हैं, तो क्या उत्तर कोरिया और क्या अमेरिका. एक यूजर ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की तस्वीर को ही माइक्रोसॉफ्ट हेडक्वार्टर का हाल बता डाला.
वहीं एक यूजर ने X पर वेब सीरीज पीकी ब्लाइंडर्स का एक सीन पोस्ट किया. साथ ही लिखा कि माइक्रोसॉफ्ट सिस्टम को खराब करने के बाद वह आदमी.
एक यूजर ने शुक्रवार यानी छुट्टी के पहले ब्लू स्क्रीन के लिए माइक्रोसॉफ्ट को धन्यवाद दिया, साथ ही लोगों को वीकेंड की बधाई दी. साथ में जो तस्वीर थी वो दिल का हाल बताने वाली थी.
इस अफरातफरी में कुछ यूजर प्रार्थना का सहारा लेते नजर आए. प्रार्थना सिस्टम ठीक करने के लिए नहीं. बल्कि 8 घंटे तक सिस्टम ठीक न करने के लिए.
एक यूजर ने लिखा कि प्लीज माइक्रोसॉफ्ट इस ब्लू स्क्रीन को अगले आठ घंटे तक ठीक मत करना, मैं भीख मांगती हूं.
कुछ यूजर ‘कुख्यात’ IT डिपार्टमेंट के बारे में भी पोस्ट करते नजर आए. एक यूजर ने नीले से दिखने वाले शख्स की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि फिलहाल यह हर कंपनी के आईटी डिपार्टमेंट का हाल है.
एक यूजर ने इस हिसाब से दुख का पोस्ट किया कि दुख और खुशी में कोई अंतर ही न बता पाए. खुद ही देख के बताइये, आपको कुछ समझ आए तो. ये यूजर माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से दुखी हैं या खुश?
गोली बेटा मस्ती नहींमशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोली मस्ती करने के लिए बदनाम है. लेकिन इस आउटेज में एक यूजर गोली की तस्वीर शेयर करते हुए मस्ती करते नजर आए. लिखा कि माइक्रोसॉफ्ट क्रैश के बाद ऑफिस में फुर्सत का मजा लेते हुए.
एक और यूजर ने भी लोगों के दुख में खुशी का नायाब नमूना पेश किया. फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन की एक फिल्म का सीन पोस्ट करते हुए कॉरपोरेट कर्मियों के मन की बात बताने की कोशिश की. हालांकि दुख या खुशी में अंतर करना, यहां भी बस की बात नहीं लग रही है.
ये भी पढ़ें: गाना पसंद नहीं आया तो मेल पार्टनर को खाने लगी मेंढकी, ऐसा पहले कभी देखा नहीं होगा!
कुछ लोग इस लंबी छुट्टी के लिए अलग ढंग से शुक्रिया कहते नजर आए. एक यूजर ने मिर्जापुर वेब सीरीज के डायलॉग के साथ ये पोस्ट किया.
फिलहाल कार्पोरेट में काम करने वाले इससे इतना खुश हो रहे हैं कि क्या ही कहें. लगता है मीम का सिलसिला लंबा चलने वाला है. आपको कौन सा मीम पसंद आया हमें भी बताएं.
वीडियो: भारत की जीत पर MBA चायवाले ने वीडियो डाला, लोग बोले - 'ये इंडिया का बेस्ट प्लेयर है'

.webp?width=60)

