The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mia Khalifa explains what she ...

मिया खलीफा ने बताया पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ने के बाद उनके साथ क्या हो रहा है

अभी कुछ दिन पहले ही मिया ने रिटायरमेंट ली थी.

Advertisement
Img The Lallantop
मिया खलीफा ने बताया कि पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ने के बाद उनके साथ क्या हो रहा है.
pic
लालिमा
2 सितंबर 2019 (Updated: 2 सितंबर 2019, 01:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मिया खलीफा. मशहूर पॉर्न स्टार रहीं. अब पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं. उन्होंने बीबीसी को इंटरव्यू दिया. बताया कि पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ने के बाद उनकी लाइफ कैसी चल रही है. उनका कहना है कि भले ही उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी है, लेकिन टैग उनका पीछा ही नहीं छोड़ रहा है. वो अभी भी गूगल सर्च पर रहती हैं. मिया कहती हैं,

'मुझे लगता है कि तनाव उस वक्त और ज़्यादा बढ़ जाता है, जब मैं पब्लिक प्लेस में जाती हूं. क्योंकि लोग जिस तरह से मुझे देखते हैं, ऐसा लगता है कि वो मेरे कपड़े के आर-पार देख सकते हैं. इस वजह से मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है. मुझे ऐसा लगता है कि मैंने मेरी प्राइवेसी के सारे अधिकार खो दिए हैं. वो इसलिए लगता है क्योंकि मैं केवल एक गूगल सर्च की दूरी पर रहती हूं. वीडियो में आदमी लोग जो देखते हैं, औरतों से वही सारी चीज़ें असल ज़िंदगी में भी करने की उम्मीद रखते हैं. और ये सच्चाई नहीं है. कोई भी वो सबकुछ परफेक्ट होने के लिए नहीं कर रहा. कोई भी किसी बुधवार की रात वो सारे एक्ट्स उस व्यक्ति के लिए नहीं करेगा, जिससे वो प्यार करता है.'

मिया ने साल 2014 में पॉर्न इंडस्ट्री में एंट्री मारी थी. उनकी एंट्री के साथ ही वो काफी फेमस हो गई थीं. वो इसलिए क्योंकि शुरुआत में वो बुर्का पहनकर फिल्में शूट करती थीं. इस वजह से मिया के ऊपर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे थे. यहां तक कि कई बार ईमेल और मेसेज के ज़रिए मिया को जान से मारने की भी धमकी मिली थी. अब मिया ने इंडस्ट्री छोड़ दी है, तो उनसे जब ये पूछा गया कि बुर्का पहनकर ये सब करने के लिए वो तैयार क्यों हुईं. इस पर मिया ने कहा कि डरी हुई थीं, इसलिए मना नहीं कर सकीं.


मिया खलीफा ने साल 2014 में पॉर्न इंडस्ट्री में एंट्री मारी थी.
मिया खलीफा ने साल 2014 में पॉर्न इंडस्ट्री में एंट्री मारी थी.

उन्होंने इंटरव्यू में ये भी बताया कि पॉर्न इंडस्ट्री में एंट्री कैसे की. मिया ने कहा,

'इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसी फैमिली से आते हैं. मैंने अपने बचपन में मोटापे की वजह से काफी कुछ झेला था. मैं कभी भी आकर्षक नहीं दिखी थी. किसी लड़के ने मेरे ऊपर ध्यान नहीं दिया था. और अचानक ही कॉलेज के पहले साल मेरा वज़न कम होने लगा. ग्रेजुएशन के वक्त मैंने काफी ज़्यादा वज़न कम कर लिया था. मुझे लड़कों का अटेंशन मिलने लगा. जो कि कभी भी नहीं मिला था. मुझे कॉम्प्लिमेंट्स मिलने लगे. मैं नहीं चाहती थी कि वो मेरे हाथ से चला जाए. लोग मुझसे कहते, ओह! तुम सुंदर हो. क्या तुम मॉडलिंग करोगी. ओह! तुम्हारी बॉडी बहुत अच्छी है, मुझे लगता है कि तुम्हें न्यूड मॉडलिंग करनी चाहिए. बस इसी तरह से चीज़ें होती गईं.'

मिया ने ये सारी बातें बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कही. खैर, मुद्दे की बात ये है कि मिया ने पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी इमेज की वजह से उन्हें नौकरी खोजने में काफी दिक्कत हुई थी. लेकिन बाद में इन्हें किसी चैनल में स्पोर्ट्स कमेंटेटर की जॉब मिल गई है. उन्होंने सगाई भी कर ली है. मंगेतर किसी होटल में शेफ है.



इसे भी पढ़ें-

मिया खलीफा को सही साबित कर रही थी दुनिया की सबसे मशहूर पॉर्न स्टार्स में से एक की ये हालत

मिया खलीफा ने बताया ब्लू फिल्मों में काम करने वाली लड़कियों को कितना पैसा मिलता है



वीडियो देखें:

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement