The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mhow Indore Clashes Violence after India's victory in Champions Trophy 2025 stone pelting

MP: महू में भारत की जीत के बाद भड़की हिंसा, मस्जिद के पास हुई पत्थरबाजी, वाहनों को लगाई आग

Mhow Clashes: Champions Trophy 2025 में भारत की जीत के बाद कुछ लोग विजय जुलूस निकाल रहे थे. तभी जामा मस्जिद के पास दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद पत्थरबाजी हुई. लोगों ने दुकानों और वाहनों में आग लगा दी.

Advertisement
Mhow Indore Clashes Violence after India's victory in Champions Trophy 2025 stone pelting
महू में जामा मस्जिद के पास दो पक्षों में विवाद हो गया (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
10 मार्च 2025 (Updated: 11 मार्च 2025, 10:22 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंदौर जिले के महू में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न अचानक हिंसा में बदल गया (Indore Clashes). दरअसल, जीत के बाद कुछ लोग विजय जुलूस निकाल रहे थे, तभी जामा मस्जिद के पास दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद पत्थरबाजी हुई और लोगों ने दुकानों व वाहनों में आग लगा दी. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, साथ ही आंसूगैस के गोले भी छोड़े गए. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है, जिससे स्थिति नियंत्रण में है.

मामला क्या है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना रविवार, 9 मार्च की रात करीब 10 बजे घटित हुई. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद कुछ युवा क्रिकेट प्रेमी मोटरसाइकिल से विजय जुलूस निकाल रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब वे जामा मस्जिद इलाके के पास पहुंचे, तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया और दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गयी. जिससे अफरा-तफरी मच गई और वे अपनी मोटरसाइकिलें छोड़कर भागने पर मजबूर हो गए. बताया जा रहा है कि इसके बाद कुछ लोगों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिससे तनाव और बढ़ गया.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने बनाए ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड, देखकर ऑस्ट्रेलिया वाले भी डरने लगेंगे!

प्रशासन ने क्या बताया?

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा,

‘यह कैसे हुआ, इसका पता बाद में लगाया जाएगा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं.’

वहीं, पुलिस उप महानिरीक्षक निमिष अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा को बताया , 

‘भारत की चैम्पियंस ट्रॉफी जीत का जश्न मनाने के लिए महू में एक रैली निकाली जा रही थी. इस दौरान कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया.’

पुलिस सूत्रों ने बताया कि SP (इंदौर ग्रामीण) हितिका वासल महू पहुंची. उन्होंने कानून-व्यवस्था को बहाल करने के लिए जरूरी कदम उठाए. सूत्रों ने बताया कि हिंसा को रोकने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.

वीडियो: दंगे में जला था घर, बदला लेने के लिए बनवाया टाइमर बम

Advertisement