The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mexico Firing: 12 Killed In Ma...

शराब के नशे में झूमते हुए जश्न मना रहे थे लोग, अचानक हुई अंधाधुंध फायरिंग, 12 की मौत

फायरिंग में जान गंवाने वाले 11 लोगों की पहचान हो चुकी है. इनमें मृतकों में 9 पुरुष, 2 महिलाएं और एक 17 साल नाबालिग शामिल है. 20 लोग घायल हैं. घटना के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
Mexico Firing: 12 Killed In Mass Shooting During Religious Celebration
सड़क पर जश्न मनाने इकट्ठा हुए थे लोग. (वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
26 जून 2025 (Updated: 6 जुलाई 2025, 03:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mass Shooting At Religious Gathering: North America के देश Mexico में लोगों पर गोलीबारी का मामला सामने आया है. घटना में 12 लोगों की जान चली गई. जान गंवाने वालों में एक नाबालिग भी है. 20 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी हैं. लोगों पर उस समय अंधाधुंध फायरिंग की गई, जब वे जश्न मनाते हुए नाच रहे थे. घटना के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. बता दें कि अमेरिका का यह स्टेट ड्रग तस्करी और गैंगवार के लिए जाना जाता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी की घटना Mexico के Guanajuato में मंगलवार 24 जून रात को हुई. लोग कैथोलिक छुट्टी सेंट जॉन द बैपटिस्ट के मौके पर जश्न मना रहे थे. सड़क पर इकट्ठा होकर डांस कर रहे थे. शराब पी रहे थे. बैकग्राउंड में म्यूज़िक बज रहा है. इसी बीच अचानक लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी होती है. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हैं.

अटॉर्नी जनरल ऑफिस ने बुधवार 25 जून को बताया कि बंदूकधारियों ने यहां एक धार्मिक कार्यक्रम में गोलीबारी की. जान गंवाने वाले 11 लोगों की पहचान हो चुकी है. इनमें मृतकों में 9 पुरुष, 2 महिलाएं और एक 17 साल नाबालिग शामिल है. 20 लोग घायल हैं. 

इमरजेंसी सेवाओं ने पीड़ितों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया. कई लोगों की हालत गंभीर बताई गई है. हमले के मद्देनजर इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है. सार्वजनिक कार्यक्रमों और हाई रिस्क वाले इलाकों में गश्त करने के लिए अतिरिक्त पुलिस और सैन्यकर्मियों को तैनात किया गया है. 

घटना पर मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम का बयान सामने आया है. उन्होंने घटना की आलोचना की है. उन्होंने कहा, 

जो भी हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जांच चल रही है. 

स्थानीय अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है. लेकिन हमला किसने और क्यों किया, इसके बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है. किसी गैंग ने भी अब तक हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. 

गैंगवार का गढ़ है मेक्सिको

गुआनाजुआटो कई वर्षों से मेक्सिको के सबसे हिंसक क्षेत्रों में से एक रहा है. यहां क्रिमिनल गुट ड्रग तस्करी के रास्तों और अन्य अवैध कामों को लेकर अक्सर भिड़ते रहते हैं. बीते पांच महीनों में यहां 1,435 हत्याएं दर्ज की गई हैं. ये किसी भी अन्य राज्य की तुलना में दोगुनी से भी ज़्यादा हैं. 

अटॉर्नी जनरल के ऑफिस के मुताबिक, मंगलवार 24 जून को ही राज्यभर में अलग-अलग घटनाओं में 5 और लोग मारे गए. इसके अलावा, मई में राज्य में कैथोलिक चर्च की ओर से आयोजित एक पार्टी को निशाना बनाकर की गोलीबारी की गई थी. इसमें 7 लोग मारे गए थे.

वीडियो: न्यू यॉर्क के मेयर की दौड़ में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार Zohraan Mamdani कौन हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement