PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रविवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अतीक अहमदऔर उसके भाई की हत्या पुलवामा आतंकी हमले से ध्यान हटाने के लिए किया गया है. साथही मुफ्ती ने सत्यपाल मलिक के बयान का भी जिक्र किया. उन्होंने ये भी कहा कि यूपीमें 'जंगलराज' है. योगी आदित्यनाथ पर उन्होंने और क्या कहा, जानने के लिए वीडियोदेखें.