The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • meat beer and wine served at 1...

ब्रिटिश पीएम की दिवाली पार्टी में परोसा गया मीट और शराब, अब बवाल मच गया है

ब्रिटेन के रहने वाले हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने तब नाराज़गी ज़ाहिर की जब उन्होंने ब्रिटिश पीएम की दिवाली पार्टी का मेन्यु देखा.

Advertisement
meat beer and wine served at 10 downing street british pm diwali party
डाउनिंग स्ट्रीट पर दिवाली मनाते ब्रिटिश पीएम (PHOTO-इंडिया टुडे)
pic
मानस राज
11 नवंबर 2024 (Published: 09:43 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

10 डाउनिंग स्ट्रीट, लंदन. ये ब्रिटिश प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री Keir Starmer दीपावली के मौके पर यहां पार्टी दे रहे थे. जश्न हुआ, हिंदू समुदाय के लोगों के अलावा ब्रिटेन के कई शीर्ष नेताओं ने भी इस पार्टी को अटेंड किया. दीप जलाये, कुचीपुड़ि नृत्य हुआ और पीएम ने स्पीच थी. फिर बारी आई डिनर की. और इसी डिनर के मेन्यु पर अब विवाद हो रहा है.

मेन्यु में क्या?

दिवाली की पार्टी के दौरान वहां आए मेहमानों को जब खाना सर्व किया गया तो इसे देखकर हिंदू समुदाय के कुछ लोग नाराज़ हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेहमानों को उस दौरान शराब और नॉनवेज परोसा गया. खाने में मेमने के कबाब, बीयर और वाइन देखकर हिंदू समुदाय के कई लोगों ने हैरानी जताई.

NDTV वर्ल्ड की खबर के मुताबिक पिछले साल जब ऋषि सुनक ने दिवाली पार्टी दी थी, उस समय मेहमानों को मीट और शराब नहीं परोसी गई थी. ब्रिटेन में रहने वाले हिंदू समुदाय के जाने-माने व्यक्ति सतीश शर्मा ने इसे पूरी तरह से संवेदनशीलता की कमी बताया है.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा 

"पिछले 14 साल से 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर बिना मीट और शराब के दिवाली पार्टी होती रही है. इस बात से मुझे हैरानी  है कि प्रधानमंत्री के सलाहकारों ने कितनी लापरवाही से अपना काम किया."

सतीश शर्मा ने इस पूरे वाकये को निराशाजनक बताते हुए पीएम स्टार्मर से इस मुद्दे पर एक बयान जारी करने को कहा है.

ब्रिटेन के हिन्दुओं और भारतीयों द्वारा चलाए जाने वाले एक सोशल मूवमेंट Insight UK ने कहा कि 

“एक पवित्र और पावन पर्व को मीट और शराब की वजह से दूषित किया गया.”

साथ ही Insight UK ने डाउनिंग स्ट्रीट ऑफिस के लोगों को धार्मिक मुद्दों पर सलाह देने की पेशकश की है. एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा गया कि समझ की कमी और धार्मिक रीति-रिवाजों के लिए आदर की कमी की वजह से ये घटना हुई है. ये सुनिश्चित किया जाए कि आगे से ऐसी घटना न हो. हालांकि 10, डाउनिंग स्ट्रीट की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया या जवाब सामने नहीं आया है.

वीडियो: नागपुर दक्षिण पश्चिम: फडणवीस बनाम गुढ़दे पाटिल, विकास और नेतृत्व पर क्या है जनता की राय ?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement