The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mayawati’s niece files dowry harassment case against husband and in-laws

मायावती की भतीजी ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस किया, BSP ने निष्कासित कर दिया

मायावती की भतीजी का दावा है कि ससुराल वालों ने शादी के कुछ ही दिन बाद 50 लाख रुपये और एक फ्लैट की मांग रख दी थी. FIR में उन्होंने बताया, “सभी आरोपियों ने मिलकर कहा कि तुम्हारी बुआ बहुजन समाज पार्टी की कर्ताधर्ता हैं. तुम्हारे परिवार के पास बहुत पैसा है."

Advertisement
Mayawati Niece
मायावती की भतीजी एलिस की शादी के दौरान की तस्वीरें. (फोटो- Aaj Tak)
pic
सौरभ
10 अप्रैल 2025 (Published: 11:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजी एलिस ने अपने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है. आजतक से जुड़े देवेंद्र शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने हापुड़ नगर पालिका की चैयरमेन पुष्पा देवी समेत 7 लोगों के खिलाफ शिकायत दी है. आरोपियों में मायावती की भतीजी के पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी, ननद और मौसा ससुर शामिल हैं. आरोप है कि ससुराल वालों ने एलिस से 50 लाख रुपये और एक फ्लैट की मांग की थी. FIR में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उनके ससुर और जेठ ने उनके साथ ‘यौन उत्पीड़न’ करने की भी कोशिश की.

खबर के मुताबिक मायावती की भतीजी का दावा है कि ससुराल वालों ने शादी के कुछ ही दिन बाद 50 लाख रुपये और एक फ्लैट की मांग रख दी थी. FIR में उन्होंने बताया,

“सभी आरोपियों ने मिलकर कहा कि तुम्हारी बुआ बहुजन समाज पार्टी की कर्ताधर्ता हैं. तुम्हारे परिवार के पास बहुत पैसा है. उनसे कहकर गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक फ्लैट और 50 लाख रुपये की व्यवस्था कर दो. ऐसा ना करने पर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई.”

इसके अलावा FIR में आरोप है कि एलिस पर उनके जेठ के साथ ‘संबंध बनाने का दबाव’ डाला जाता था. पीड़िता के मुताबिक बीती 17 फरवरी की रात ससुर और जेठ ने मिलकर उनके साथ ‘यौन उत्पीड़न किया और उनके कपड़े फाड़ दिए’.

बसपा ने निष्कासित किया

पीड़िता की शादी 9, नवंबर 2023 को पुष्पा देवी और श्रीपाल के बेटे विशाल से साथ हुई थी. ससुराल वाले भी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. सास पुष्पा देवी हापुड़ में नगर पालिका की चेयरपर्सन हैं. जबकि ससुर भी विधायकी का चुनाव लड़ चुके हैं. पीड़िता के पति विशाल भी बसपा के सदस्य हैं. 

BSP
बसपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति. 

धहेज और उत्पीड़न का मामला सार्वजनिक होने के बाद बसपा ने पुष्पा देवी, उनके पति श्रीपाल सिंह और बेटे विशाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. हालांकि, प्रेस विज्ञप्ति में उन पर ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ का आरोप लगाया गया है.

वीडियो: मायावती ने BSP की लीडरशिप को लेकर क्या बड़ा एलान किया?

Advertisement